18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थल जांच कर जमा करें प्रतिवेदन : डीएम

स्थल जांच कर जमा करें प्रतिवेदन : डीएम फोटो : 4 बांका 7 : बैठक के दौरान उपस्थित डीएम बांका. वायोमैट्रिक व सीसीटीवी कैमरा लगायी जानी है जिसके लिए सरकार द्वारा दर निर्धारित की गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्धारित दर की प्रति जिला नजारत उपसमाहर्ता व स्थापना उपसमाहर्ता बांका तीन दिनों के अंदर […]

स्थल जांच कर जमा करें प्रतिवेदन : डीएम फोटो : 4 बांका 7 : बैठक के दौरान उपस्थित डीएम बांका. वायोमैट्रिक व सीसीटीवी कैमरा लगायी जानी है जिसके लिए सरकार द्वारा दर निर्धारित की गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्धारित दर की प्रति जिला नजारत उपसमाहर्ता व स्थापना उपसमाहर्ता बांका तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि समाहरणालय एवं विभिन्न विभागीय कार्यालय में विधिवत इसका प्रतिष्ठापन किया जा सके. यह निर्देश शुक्रवार को जिलाधिकारी डा निलेश देवरे ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित इ गर्वनेंश की समीक्षा बैठक के दौरान दिया. धोरैया, शंभूगंज एवं फुल्लीडुमर प्रखंड के बीएसडब्लूएएन पॉप रूम सरकार के निर्देश के प्रतिकूल बताया. जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, आईटी प्रबंधक व डीआईओ फुल्लीडुमर प्रखंड पहुंचे और बीडीओ के साथ मिलकर स्थलीय जांच कर उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. जिसके बाद आइटी प्रबंधक को इसके तहत उपकरण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन भी उपलब्ध करायेंगे. कोषागार कार्यालय के राउटर खराब होने से कार्यालय कार्य बाधित हो रहा है. कोषागार पदाधिकारी को खराब राउटर के बदले नये राउटर लगाने का निर्देश दिया गया. वहीं डीइओ को आरएमके उच्च विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष की जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, डीटीओ मुकेश कुमार, सीएस डा एस के महतो, टीओ नवल किशोर यादव, आइटी मैनेजर प्रमोद कुमार, डीआइओ, एडीपीआरओ दिलीप सरकार, डीइओ सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें