चांदन इंडियन टीम बना चैपिंयन – यूथ फाईटर टीम को 55 रनों से दी शिकस्तफोटो 4 बीएएन 61 विजेता टीम और 62 टूर्नामेंट का उद्घाटन करते एएसपी व प्रमुखप्रतिनिधि, चांदन चांदन स्थित एमएमकेजी उच्च विद्यालय के मैदान पर शुक्रवार को सीपीएल-थ्री 2015 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ़ फाइनल मैच में रवीश कुमार की यूथ फाईटर टीम का मुकाबला रजत सिंहा के चांदन इंडियन टीम से हुआ़ चांदन इंडियन टीम ने 55 रनों से मैच जीत कर चैंपियन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया़ इससे पहले टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय एवं प्रखंड प्रमुख पलटन यादव ने संयुक्त रूप से बॉल में बैटिंग करके किया़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदन इंडियन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए यूथ फाईटर टीम के सभी खिलाड़ी 13वें ओवर में 86 रनों के स्कोर पर ही आउट हो गये़ विजेता एवं उपविजेता टीमों के कप्तान को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब चांदन इंडियन टीम के प्रमोद कुमार को दिया गया़ उसने चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाये़ प्रमोद को छोटन मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया़ मैच में एंपायर की भूमिका मो सरफुद्यीन अंसारी एवं अमित पांडेय ने निभायी़ इस मौके पर आयोजक विक्रम कुमार दूबे उर्फ विक्की दूबे के अलावा पंसस राजेंद्र मिस्त्री, अनिल मंडल, ओमप्रकाश चौरसिया, दिलीप शर्मा, नवल रमानी, मिथलेश कुमार, नरेंद्र मिस्त्री, छोटन मंडल, संतोष वाजपेयी, हसीम अंसारी, संजय तिवारी आदि उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
चांदन इंडियन टीम बना चैपिंयन
चांदन इंडियन टीम बना चैपिंयन – यूथ फाईटर टीम को 55 रनों से दी शिकस्तफोटो 4 बीएएन 61 विजेता टीम और 62 टूर्नामेंट का उद्घाटन करते एएसपी व प्रमुखप्रतिनिधि, चांदन चांदन स्थित एमएमकेजी उच्च विद्यालय के मैदान पर शुक्रवार को सीपीएल-थ्री 2015 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ़ फाइनल मैच में रवीश कुमार की यूथ फाईटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement