35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जर्जर, ग्रामीणों में नाराजगी

सड़क जर्जर, ग्रामीणों में नाराजगी – अठगामा ईदगाह पहुंचने वाले नमाजियों को भी होती है परेशानी- स्कूल जाने में बच्चे भी होते हैं हलकानफोटो 3 बांका 7 से 11 तक जर्जर सड़क एवं ग्रामीणों की तसवीर प्रतिनिधि, धोरैया चलना पंचायत के चलना महादलित टोला से चंद्रपुरा होते कसियाटीकर तक जाने वाली सड़क जर्जर है़ अब […]

सड़क जर्जर, ग्रामीणों में नाराजगी – अठगामा ईदगाह पहुंचने वाले नमाजियों को भी होती है परेशानी- स्कूल जाने में बच्चे भी होते हैं हलकानफोटो 3 बांका 7 से 11 तक जर्जर सड़क एवं ग्रामीणों की तसवीर प्रतिनिधि, धोरैया चलना पंचायत के चलना महादलित टोला से चंद्रपुरा होते कसियाटीकर तक जाने वाली सड़क जर्जर है़ अब तक इस सड़क के निर्माण में किसी नेता या जनप्रतिनिधि ने कोई दिलचस्पी नहीं ली है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. जबकि इसी मार्ग में अठगामा ईदगाह, कब्रिस्तान तथा दो सरकारी विद्यालय भी है़ प्रत्येक दिन स्कूल जाने वाले बच्चों, नमाजियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी नारकीय हो जाती है़ कहते हैं ग्रामीणचलना निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आसीफ अली, मो तौसीफ, मिकाइल अंसारी, आकिब नवाज, चंद्रपुरा निवासी मो़ ईदरीश आदि ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व स्थानीय विधायक द्वारा मुख्य मार्ग के बीच स्थित ईदगाह के सामने तक पीसीसी सड़क का निर्माण करवा कर छोड दिया गया है़ इस कारण दोनों गांवों के लोगों को इसका खासा लाभ नहीं मिल पा रहा है़ बरसात के दिनों में दोनों तरफ से कीचडमय सड़क से होकर ईदगाह पहुंचते हैं. ऐसे में बीच में पीसीसी सड़क बनवाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है़ उबड़-खाबड़ रास्ते में साइकिल की सवारी भी खतरनाक है़ ग्रामीणों ने अविलंब सड़क मार्ग के निर्माण की दिशा में आवश्यक पहल किये जाने की मांग विधायक से की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें