सीएस ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण अव्यवस्थित प्रसव कक्ष देख एएनएम को लगायी फटकारफोटो 3 बीएएन 60 रेफरल अस्पताल व 61 निरीक्षण करते सीएस (फाइल फोटो)प्रतिनिधि, कटोरियासिविल सर्जन डाॅ सुधीर कुमार महतो ने बुधवार की देर रात रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया़ उनके साथ डीपीएम प्रभात कुमार राजू आये थे. निरीक्षण के क्रम में अव्यवस्थित प्रसव कक्ष देख कर सीएम बिफर पड़े़ उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एएनएम को फटकार भी लगायी़ साथ ही निर्देश दिया कि प्रसव कक्ष रात में भी व्यवस्थित दिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि लेबर-रूम के चार्ज का टेक-ओवर व हैंड-ओवर होगा जो भी एएनएम ड्यूटी पर आयेगी, वह ड्यूटी छोड़ने वाले से पूरे सामान का चार्ज लेगी़ फिर जाते समय पर ड्यूटी पर आने वाले को चार्ज देगी़ इस संबंध में उन्होंने लिखित निर्देश भी भेजने की बात कही़ सीएस ने निरीक्षण के दौरान इनडोर, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, एनबीसीसी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड आदि का जायजा लिया़ अस्पताल में भरती मरीजों से भी मिल रही सुविधा एवं भोजन संबंधी जानकारी ली़ निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद, डाॅ एसडी मंडल, डाॅ रवींद्र कुमार, एएनएम ममता कुमारी, देवमणी कुमारी, ममता कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे़ सीएस ने कहा कि ड्यूटी एवं स्वास्थ्य सेवा में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
BREAKING NEWS
सीएस ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण
सीएस ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण अव्यवस्थित प्रसव कक्ष देख एएनएम को लगायी फटकारफोटो 3 बीएएन 60 रेफरल अस्पताल व 61 निरीक्षण करते सीएस (फाइल फोटो)प्रतिनिधि, कटोरियासिविल सर्जन डाॅ सुधीर कुमार महतो ने बुधवार की देर रात रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया़ उनके साथ डीपीएम प्रभात कुमार राजू आये थे. निरीक्षण के क्रम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement