बांका के नीरज को ग्रैप्लिंग में मिला कांस्य पदक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर किया बांका का नाम रोशनअंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया चयन27 नवंबर से हरियाणा के रोहतक में हुई थी तीन दिवसीय नेशनल ग्रैप्लिंग चैंपियनशिपबिहार से 25 खिलाड़ियों ने लिया था भागफोटो 3 बांका 6 अपने मेडल के साथ नीरज कुमार.प्रतिनिधि, बांकाग्रैप्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा हरियाणा के रोहतक में 27 नवंबर 2015 को तीन दिवसीय नेशनल ग्रैप्लिंग प्रतियोगिता हुई थी. जिसमें बांका प्रखंड क्षेत्र के चंदन नगर चमरेली के नंद किशोर यादव के पुत्र नीरज को कांस्य पदक मिला था. उसका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है. इसके लिए उसे सम्मानित किया जायेगा. बांका के ग्रैप्लिंग ट्रेनर सुबोध कुमार ने बताया कि यह आठवीं नेशनल प्रतियोगिता थी. इसमें 21 राज्यों के कुल 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. पहले स्थान पर हरियाणा, दूसरे स्थान पर बिहार व तीसरे स्थान पर दिल्ली रहा. बिहार से कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 18 का चयन किया गया. बांका तीसरे स्थान पर रहा. बांका ग्रैप्लिंग फेडेरेशन के चेयरमेन राजू सिंह एवं बिहार महासचिव सह ग्रैप्लिंग कोच सुबोध कुमार यादव का इसमें सराहनीय प्रयास रहा.
बांका के नीरज को ग्रैप्लिंग में मिला कांस्य पदक
बांका के नीरज को ग्रैप्लिंग में मिला कांस्य पदक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर किया बांका का नाम रोशनअंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया चयन27 नवंबर से हरियाणा के रोहतक में हुई थी तीन दिवसीय नेशनल ग्रैप्लिंग चैंपियनशिपबिहार से 25 खिलाड़ियों ने लिया था भागफोटो 3 बांका 6 अपने मेडल के साथ नीरज कुमार.प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement