पांच साल से नहीं जली बिजली, बिल आया पांच हजार काप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड की जयपुर पंचायत के सैकड़ों उपभोक्ता बिजली विभाग की बेरुखी से हलकान हैं. उनकी कार्यशैली से प्रताड़ित भी. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पंचायत अंतर्गत गांवों में पांच छह साल पूर्व ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे़ एक दो माह तक तो गांवों में बिजली जली, लेकिन ट्रांसफॉर्मर जल जाने से इन गांवों में लालटेन का सहारा रह गया. वहीं विभाग इन गांवों के कनेक्शनधारियों को अबतक अपना उपभोक्ता मान कर बिजली बिल भेज रहा है़ जयपुर पंचायत के तेतरिया, संथाली टोला ओडा, रहमानडीह, परिहार, जाजू, कथौनी आदि के सैकड़ों बीपीएल कार्ड धारी उपभोक्ताओं को पांच हजार से अधिक का बिल थमा दिया गया है़कहते हैं पीड़ितओडा निवासी बुधिया देवी, जलधर यादव, चुनचुन राय, छतिश राय, गयानंद राय, ज्ञानेश्वरी राय आदि ने बताया कि वे लोग किसी तरह मेहनत मजदूरी कर दो जून की रोटी जुटाते हैं. गांव में वर्षों पूर्व आयी बिजली ट्रांसफॉर्मर जल जाने से चली गयी. लेकिन अब उन्हें पांच हजार से अधिक का बिल थमा दिया गया है़कहते हैं जनप्रतिनिधिपंचायत की मुखिया नगमा तरन्नुम तथा मुखिया प्रतिनिधि मो़ हासिम ने कहा कि बिल भेज कर विभाग गरीब लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है़ अविलंब विभागीय पदाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई नहीं की गयी, तो धरना-प्रदर्शन को बाध्य हो जायेंगे़
BREAKING NEWS
पांच साल से नहीं जली बिजली, बिल आया पांच हजार का
पांच साल से नहीं जली बिजली, बिल आया पांच हजार काप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड की जयपुर पंचायत के सैकड़ों उपभोक्ता बिजली विभाग की बेरुखी से हलकान हैं. उनकी कार्यशैली से प्रताड़ित भी. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पंचायत अंतर्गत गांवों में पांच छह साल पूर्व ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे़ एक दो माह तक तो गांवों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement