19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण चिकत्सिक के ईलाज से मासूम अचेत, मौत

ग्रामीण चिकित्सक के ईलाज से मासूम अचेत, मौत फोटो 1 बीएएन 61 बच्चे का इलाज करते चिकित्सक व 62 मृत बच्चे के साथ विलाप करती मांप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत टोनापाथर गांव में कै-दस्त व बुखार से पीड़ित दो वर्षीय मासूम की जान ग्रामीण चिकित्सकों के भरोसे इलाज कराने में चली […]

ग्रामीण चिकित्सक के ईलाज से मासूम अचेत, मौत फोटो 1 बीएएन 61 बच्चे का इलाज करते चिकित्सक व 62 मृत बच्चे के साथ विलाप करती मांप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत टोनापाथर गांव में कै-दस्त व बुखार से पीड़ित दो वर्षीय मासूम की जान ग्रामीण चिकित्सकों के भरोसे इलाज कराने में चली गयी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार टोनापाथर गांव के मनोज ठाकुर के पुत्र अमित कुमार (2वर्ष) को सोमवार से दस्त व उल्टी की शिकायत हुई़ परिजनों के अनुसार बाद में बुखार भी आया था़ पीड़ित बच्चे का उपचार ग्रामीण चिकित्सक से ही कराया गया़ जहां उसे दवाई के साथ-साथ स्लाईन की कई बोतलें भी चढ़ायी गयी़ मंगलवार की सुबह जब अचानक अमित की हालत बिगड़ने लगी़ तब परिजनों ने उसे अचेतावस्था में रेफरल अस्पताल लाया़ जहां चिकित्सक डॉ विनोद कुमार एवं डा रवींद्र कुमार ने ऑक्सीजन चढ़ा कर उसकी जान बचाने का भरपूर प्रयास किया़ लेकिन चंद मिनट के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ इसके बाद मृत अमित की मां रिंकू देवी व पिता मनोज ठाकुर दहाड़ मारकर रोने लगे़ बदहवास मां बार-बार अपने मृत पुत्र को गोद में लेकर विलाप कर रही थी़ अब उसे मम्मी कौन कहेगा, उसकी गोद में कौन बैठेगा़ चीत्कार से काफी देर तक अस्पताल दहलता रहा़ इस कारुणिक दृश्य से उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थी़ं चिकित्सकों ने बताया कि यदि समय पर इसे अस्पताल में भरती कराया जाता तो इसकी जान बचायी जा सकती थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें