मनरेगा कार्य में लायें तेजी : जिलाधिकारी बांका. डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को मनरेगा की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे ने की. समीक्षा के दौरान बाराहाट एवं धोरैया प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा कार्य की धीमी प्रगति पर संबंधित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता मनरेगा को निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर योजना कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार व अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे. ————-डीडीसी ने लंबित मामलों को जल्द निबटाने के दिये निर्देश बांका. समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने की. श्री कुमार द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के साथ- साथ न्यायालय से संबंधित मामले, सेवांत लाभ, जनशिकायत से संबंधित मामले, पेंशन, लोक सभा, विधान सभा, मानवाधिकार आयोग से संबंधित मामलों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान सीएस कार्यालय के सेवांत लाभ के पांच मामले, डीईओ कार्यालय के तीन, कार्यपालक अभियंता भवन के सेवांतलाभ के दो, उद्योग पीएमजीवाई के 27, लघु सिंचाई प्रमंडल के एक, जन शिकायत के 26, जिला कल्याण के सेवांत लाभ के एक, आरएम पत्र के तीन, जन शिकायत के 109 मामले, आइसीडीएस कार्यालय के न्यायालय से संबंधित 21 सेवांत लाभ के 3, विधान सभा के दो, लोकायुक्त के 1 एवं जन शिकायत के 305 मामले लंबित पाये. वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी के यहां सेवांत लाभ के 21, जनशिकायत के 226 मामले लंबित हैं. उन्होंने हिदायत दी कि लंबित मामलों को निर्धारित लक्ष्य एवं समय सीमा के अंदर हर हाल में पूरा करें. इसमें सुस्ती नहीं न बरतें. मौके पर सीएस, डीसीएलआर, जिला राज पंचायती राज पदाधिकारी, स्थापना उपसमाहर्ता, जिला कल्याण सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मनरेगा कार्य में लायें तेजी : जिलाधिकारी
मनरेगा कार्य में लायें तेजी : जिलाधिकारी बांका. डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को मनरेगा की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे ने की. समीक्षा के दौरान बाराहाट एवं धोरैया प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा कार्य की धीमी प्रगति पर संबंधित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता मनरेगा को निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement