655 विद्यार्थियों ने दी पार्ट वन की परीक्षाचौथे दिन शांतिपूर्ण रही परीक्षा फोटो 30 बांका 2 : परीक्षा देते परीक्षार्थी शंभुगंज. प्रखंड स्थित एसएसपीएस महाविद्यालय शंभुगंज में चल रहे स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. महाविद्यालय के प्राचार्य सह सेंटर सुपरिटेंडेंट इंद्रजीत कुमार सिंह ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा जिले के पीबीएस महाविद्यालय बांका एवं एमएसीपीवाई महाविद्यालय ढाका मोड़ को सेंटर दिया गया है. सोमवार को प्रथम पाली में राजनीतिक शास्त्र व अन्य विषय की परीक्षा में 480 छात्र-छात्रा एवं द्वितीय पाली में संस्कृत सहित अन्य विषय में 175 छात्र – छात्रा द्वारा परीक्षा दिया गया. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हुआ. इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो दिवाकर पंजिकार, सह सेंटर सुपरिटेंडेंट प्रो गोकुल प्रसाद सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी थे. वहीं परीक्षा शांतिपूर्ण हेतु दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मणिकांत प्रसाद गुप्ता सेंटर पर मौजूद थे. ————————-पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों ने किया हंगामाशंभुगंज. शंभुगंज पोस्ट ऑफिस में सोमवार को देर से खुलने पर पोस्ट ऑफिस में आये ग्राहकों द्वारा हो हल्ला किया गया. पोस्ट ऑफिस में मौजूद पकरिया गांव के चंदन सिंह, केहनीचक गांव के सुधीर सिंह, शंभुगंज के रामानंद सिंह आदि ने बताया कि हमलोग 10 बजे सुबह से ही पोस्ट ऑफिस में अपने व्यक्तिगत काम से आये थे, लेकिन पोस्ट मास्टर द्वारा 12 बजे के बाद पोस्ट ऑफिस खोला गया. इस कारण हमलोग 10 बजे से खड़े होकर परेशान हो गये. वहीं पोस्ट मास्टर अनिल पंडित ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में कोई भी कर्मी नहीं है हम अकेले हैं. मुख्य पोस्ट ऑफिस बांका से किसान विकास पत्र सहित अन्य कागजात लेने में देरी हो गयी. इस कारण आज सोमवार को पोस्ट ऑफिस विलंब से खोला गया. किसान विकास पत्र आदि फॉर्म लेने के लिए कई दिन से लोग घूम रहे थे. ———————विद्यालय प्रधान पर लगाया अनियमितता का आरोप शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के करसोप पंचायत अंतर्गत एनपीएस मोकहरी पोषक क्षेत्र के जनता एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय प्रभारी पर कई आरोप लगाये हैं. विद्यालय के शिक्षा समिति के सचिव रीना कुमारी, प्रकाश तांती, नंदनी देवी, इंदु देवी, रंजन तांती सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन दिया. प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर मीनू के अनुसार कभी भी भोजन नहीं बनाने, विद्यालय में आये विकास राशि को मनमाने ढंग से खर्च करने, विद्यालय में कभी भी आम सभा या विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक नहीं करने, प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा घर-घर जाकर कार्यवाही पंजी पर हस्ताक्षर करवा लेने एवं जो सदस्य हस्ताक्षर नहीं करते है उसका फर्जी हस्ताक्षर प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा करने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि हमलोग ग्रामीण या विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव या अध्यक्ष द्वारा प्रधानाध्यापिका से पूछताछ करते है तो सही ढंग से बात नहीं करती है और भगा दिया जाता है. पंचायत की उप मुखिया सह विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष उषा देवी ने कहा कि उन्होंने अपना आवेदन डीएम को देकर विद्यालय में मीनू के अनुसार भोजन बनवाने एवं जिले के किसी वरीय पदाधिकारी के समक्ष आम सभा एवं विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कराने की मांग की है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता कुमार ने बताया कि सचिव एवं अन्य ग्रामीणों का आरोप गलत है. ———————-कांग्रेस नेता की पत्नी का निधन शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ गांव निवासी पूर्व प्रखंड के युवा कांग्रेस अध्यक्ष शंभु सिंह की पत्नी माधुरी सिंह (50 वर्ष) का निधन लंबे बीमारी के बाद 27 नवंबर को इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता निकेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, मुरारी सिंह, सुबेंद्र सिंह, कारू सिंह, पुरेंद्र सिंह, राजु सिंह आदि ने दु:ख प्रकट किया.
655 वद्यिार्थियों ने दी पार्ट वन की परीक्षा
655 विद्यार्थियों ने दी पार्ट वन की परीक्षाचौथे दिन शांतिपूर्ण रही परीक्षा फोटो 30 बांका 2 : परीक्षा देते परीक्षार्थी शंभुगंज. प्रखंड स्थित एसएसपीएस महाविद्यालय शंभुगंज में चल रहे स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. महाविद्यालय के प्राचार्य सह सेंटर सुपरिटेंडेंट इंद्रजीत कुमार सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement