एक सप्ताह के भीतर करें डकैती के अभियुक्तों की गिरफ्तारीएसपी ने किया ओपी का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश फोटो 30 बांका 6 : पौधरोपण करते एसपी डा. सत्यप्रकाश जयपुर.नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ओपी थाना जयपुर का सोमवार को एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कांडों की समीक्षा की एवं जल्द से जल्द कांडों के निष्पादन का आदेश दिया. इसमें 9 अक्तूबर 2015 को धरवा गांव में हुए डकैती कांडों के अभियुक्त को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार करने को कहा. अपराधी नहीं मिलने पर ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह को कुर्की जब्ती करने का निर्देश दिया. तेतियाडीह में 24 अगस्त 2014 को आठवीं की छात्रा के साथ गैंग रेप कर हत्या कर दी गयी थी. मृत छात्रा के पिता ने न्याय की गुहार लगायी. एसपी ने कहा, डीएनए जांच को भेजी गयी रिपोर्ट नहीं आयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. तीन माह में अोपी को थाना का मिलेगा दर्जाएसपी ने कहा कि ओपी थाना में एक सप्ताह के अंदर चारों ओर बड़ी लाइटें लगवायी जायेंगी. चारों ओर जल्द ही घेराबंदी शुरू की जायेगी. ओपी थाना का मॉडल थाना के लिए टेंडर हो चुका है. तीन माह में ओपी को थाना का दर्जा मिल जायेगा. एसपी ने कांडों की समीक्षा के बाद ओपी थाना परिसर में पौधरोपण भी किया. इस मौके पर अभियान एएसपी ललन पांडे, कटोरिया एसडीपीओ पीयूष कांत, इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी आदि मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
एक सप्ताह के भीतर करें डकैती के अभियुक्तों की गिरफ्तारी
एक सप्ताह के भीतर करें डकैती के अभियुक्तों की गिरफ्तारीएसपी ने किया ओपी का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश फोटो 30 बांका 6 : पौधरोपण करते एसपी डा. सत्यप्रकाश जयपुर.नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ओपी थाना जयपुर का सोमवार को एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कांडों की समीक्षा की एवं जल्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement