हेडिंग : अगलगी, घर में लगी आग, मां-बेटी की मौत-सूईया ओपी के धनुवसार गांव में हुआ हादसाप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदनसूईया ओपी क्षेत्र के धनुवसार गांव में रविवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे अगलगी में झुलस कर मां-बेटी की मौत हो गयी. मृतकों में दिलीप यादव की गर्भवती पत्नी रीना देवी (23) व डेढ़ वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी शामिल हैं. घर में अचानक आग लग जाने से हादसा हुआ है. आग शॉर्ट सर्किट से लगी या फिर अलाव की आग से यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.जानकारी के अनुसार रीना देवी अपनी पुत्री करिश्मा के साथ खाना खा कर अपने कमरे में सोयी थी. सास तारा देवी, गोतनी पिंकी देवी व देवर निलेश यादव घर से लगभग दो सौ मीटर दूर खलिहान पर सोये थे. अचानक पड़ोस के लोगों ने दिलीप यादव के घर में लगी आग की लपट देख कर शोर मचाया. आसपास के लोग मौके पर जुटे. किवाड़ तोड़ कर अंदर घुसे, तो देखा कि खाट पर सोयी रीना व उसकी पुत्री करिश्मा की झुलसने से मौत हो चुकी है. दोनों का शरीर बुरी तरह से झुलस चुका था. घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. मृतका का पति दिलीप यादव व ससुर संतु यादव सभी कोलकाता में मजदूरी करते हैं. छठ पूजा में शामिल होने के बाद सभी कोलकाता काम पर चले गये हैं. मृतका का मायके सूईया ओपी क्षेत्र के ही बिलारी गांव में है. उसके पिता नागेश्वर यादव हैं. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सूईया ओपी पुलिस को भी दी. घटना को लेकर मृतका की सास, गोतनी व देवर का रो–रोकर बुरा हाल है.
हेडिंग : अगलगी, घर में लगी आग, मां-बेटी की मौत
हेडिंग : अगलगी, घर में लगी आग, मां-बेटी की मौत-सूईया ओपी के धनुवसार गांव में हुआ हादसाप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदनसूईया ओपी क्षेत्र के धनुवसार गांव में रविवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे अगलगी में झुलस कर मां-बेटी की मौत हो गयी. मृतकों में दिलीप यादव की गर्भवती पत्नी रीना देवी (23) व डेढ़ वर्षीय पुत्री करिश्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement