35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरी का किया गया टीकारण

बकरी का किया गया टीकारण फोटो : 27 बांका 18 : टीकाकरण करते वैज्ञानिक बांका. बकरी पालन बांका जिले के लिए उपयुक्त व्यवसाय है. बकरी पालन सीमांत एवं भूमिहीन सभी उन्नत किसानों मुख्य रूप से महिलाएं के लिए काम करती है. छोटे किसान भी औसत 2 बकरी का पालन कर सकते है. जिससे उनको वर्ष […]

बकरी का किया गया टीकारण फोटो : 27 बांका 18 : टीकाकरण करते वैज्ञानिक बांका. बकरी पालन बांका जिले के लिए उपयुक्त व्यवसाय है. बकरी पालन सीमांत एवं भूमिहीन सभी उन्नत किसानों मुख्य रूप से महिलाएं के लिए काम करती है. छोटे किसान भी औसत 2 बकरी का पालन कर सकते है. जिससे उनको वर्ष में 30 हजार की आमदनी हो सकती है. कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जिले में 5000 बकरियों का टीकाकरण किया जा चुका है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मादाचक में प्रशिक्षण सह स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन केंद्र के वैज्ञानिक डा धर्मेंद्र कुमार के द्वारा किया गया. जिसमें बकरी, गाय, भैस में होने वाली बीमारी की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान चार सौ बकरियों का टीकारा किया गया. वहीं रबी में हरा चना के रुप बरसीम लगायी जाती है. जिसका प्रत्यक्ष 30 पशुपालक के बीच में किया गया. यह कृषि विज्ञान केंद्र के अंगीकृत गांव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें