10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौट गयी बरात, जब दूल्हा निकला किन्नर

* धोती बदलते समय नाई ने खोल दी पोल* दूल्हे व बरातियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक* घरवालों ने रोका सिंदूरदान* दूल्हे के पिता ने कबूला जूर्म* ग्रामीणों ने पंचायती कर सुलझाया मामला।। प्रदीप कुमार ।। धोरैया : जिले के धोरैया प्रखंड के सैनचक गांव में शनिवार की रात शादी के मंडप पर हर्षोल्लास का […]

* धोती बदलते समय नाई ने खोल दी पोल
* दूल्हे व बरातियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
* घरवालों ने रोका सिंदूरदान
* दूल्हे के पिता ने कबूला जूर्म
* ग्रामीणों ने पंचायती कर सुलझाया मामला
।। प्रदीप कुमार ।।
धोरैया : जिले के धोरैया प्रखंड के सैनचक गांव में शनिवार की रात शादी के मंडप पर हर्षोल्लास का माहौल तब गमजदा हो गया, जब दूल्हे के किन्नर होने का नाई ने भांडा फोड़ दिया. सिंदूरदान से पूर्व जब नायी दूल्हे की धोती बदल रहा था, तो उसने पाया कि दूल्हा तो किन्नर है फिर यह शादी कैसी. नाई ने इस बात की सूचना दुलहन के अभिभावकों को दी.

इतना सुनते ही लड़की वालों ने सिंदूरदान कराने से मना कर दिया. इस बात की सूचना जैसे ही गांव वालों को हुई, तो ग्रामीण सहित वधू पक्ष ने लड़का समेत बरातियों को अपने कब्जे में ले लिया तथा सारा लेन-देन वापस करने को कहा. रविवार की देर शाम तक दूल्हा इस शर्त पर बंधक बना रहा कि उसके पिताजी सारी रकम वापस कर देंगे.

मामला बिगड़ने पर गांव के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में सरपंच के नेतृत्व में पंचायती हुई तथा पंचायती में इस मामले का निष्पादन कर दिया गया. लड़के के पिता ने भी अपना जूर्म स्वीकार करते हुए लड़की वालों से माफी मांगी.

इधर दुलहन के घर वाले बेटी की डोली खड़े रह जाने से जहां निराश हैं वहीं उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी बेटी जिंदगी भर संताप झेलने से बाल-बाल बच गयी. पंचायती में हुए फैसले के उपरांत रविवार की देर रात लड़के वाले बरात लेकर रजौन प्रखंड के सिंहनान के रामपुर गांव वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें