कटोरिया में बीडीओ ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कटोरिया. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान कार्य को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर पकड़ चुकी है. मतदान केंद्रों को व्यवस्थित करने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है. बुधवार को बीडीओ देवाशीष कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के राजबाड़ा, भैरोपुर-कोल्हुआ, तिलैया, देवासी, इनारावरण धर्मशाला, कलोथर, भोरसार आदि बूथों का निरीक्षण किया. वहां मतदान कर्मियों व मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं बहाल हुई हैं या नहीं, इसकी स्थलीय रिपोर्ट तैयार की गयी. साथ ही संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को शीघ्र सुधार करने को लेकर निर्देशित भी किया गया. बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. मतदान के दौरान शत-प्रतिशत वेब-कास्टिंग की व्यवस्था को लेकर भी सभी बिंदुओं पर तैयारियों को 48 घंटे के भीतर दुरूस्त करने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए. इस मौके पर संजीत कुमार, संतोष कुमार गुप्ता के अलावा प्रधानाध्यापक पुरेंद्र सहाय, ज्योति कुमारी, राजीव रंजन सिंहा, सहदेव सिंह, मनोज कुमार दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

