कटोरिया/ चांदन. सूइया ओपी क्षेत्र के कटोरिया-साहबगंज मार्ग पर कौआदह के निकट कार पलटने से दो महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी में देवघर निवासी रंजीत कुमार अग्रवाल व उनकी पत्नी मधु अग्रवाल, सास चंदा देवी, पुत्र विशाल अग्रवाल व पुत्री सोनल कुमारी शामिल है. सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार सूइया बाजार में निजी चिकित्सक से कराया गया. घायलों की स्थिति देख चिकित्सक द्वारा सभी को देवघर रेफर कर दिया गया. सभी लोग कार से सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर पूजा करने के लिए जा रहे थे. कौआदह के निकट पहुंचते ही चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना सूइया ओपी अध्यक्ष उमाशंकर कामत को मिलते ही सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को सूइया बाजार लाकर प्राथमिक उपचार कराया. पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर ओपी परिसर में रखा गया है.महिला जख्मी कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया मुख्य बाजार के कंचनगली मोड़ के पास अज्ञात बाइक द्वारा धक्का मारने से बांका थाना क्षेत्र के सोनारी गांव के बादल यादव की माता रेशमी देवी (65) जख्मी हो गयी. जख्मी का प्राथमिक उपचार निजी क्लिनिक में कराया गया. जख्मी महिला गांव के ही अन्य महिला के साथ सामान की खरीदारी के लिए कटोरिया बाजार आयी थी. कंचन गली मोड़ के पास अज्ञात बाइक चालक द्वारा धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी महिला का इलाज कराया गया.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में पांच जख्मी
कटोरिया/ चांदन. सूइया ओपी क्षेत्र के कटोरिया-साहबगंज मार्ग पर कौआदह के निकट कार पलटने से दो महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी में देवघर निवासी रंजीत कुमार अग्रवाल व उनकी पत्नी मधु अग्रवाल, सास चंदा देवी, पुत्र विशाल अग्रवाल व पुत्री सोनल कुमारी शामिल है. सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार सूइया बाजार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement