10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मातृत्व अभियान के तहत 2408 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

जिले के कई प्रखंडों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 2408 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी.

बांका. जिले के कई प्रखंडों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 2408 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. वहीं बांका सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को 342 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. गर्भवती महिलाओं को जांच कर उन्हें उन सारी बातों की जानकारी दी गयी, जो गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक सावधानी बरती जाती है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि जांच शिविर में 342 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. जांच शिविर में डॉ अंशु कुमारी, डाॅ शैलेन्द्र कुमार ने गर्भवती महिलाओं की जांच की. साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच में ब्लड प्रेशर, वजन, एचआईवी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की गयी. इसी दाैरान पांच गर्भवती महिलाओं में हीमाेग्लाेबिन की कमी पायी गयी. जिसे एक सप्ताह के बाद फिर से अस्पताल बुलाया गया. उधर शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार सीएचसी शंभुगंज में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच शिविर में 340 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य की जांच की गयी. जहां सीएचसी के चिकित्सक डॉ.साहीन बाहनो, डॉ. रंजत कुमार, डॉ. हिमाशु शेखर डॉ. सहित कई चिकित्सक व एएनएम ने गर्भवती महिलाओं की बीपी, सुगर, एचबी, वजन, हिमोग्लोबिन आदि की स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वस्थ्य रहने को लेकर जानकारी दी. साथ ही गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक कई तरह के सावधानी बरतने को लेकर कई सलाह दी. शिविर में चिकित्सकों ने गर्भवती महिला को हमेशा खुश रहने, तनाव से मुक्त रहने, बारिस व वज्रपात से बचकर रहने, धूप में बाहर ना निकलने का निर्देश दिया. वहीं अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार पंकज व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. रुटीन इलाज को छोड़कर इस अभियान के तहत अब गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जाता है, ताकि गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच व उचित परामर्श प्रदान किया जा सके. जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिये गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है. उधर धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार सीएचसी में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस एस दास के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड के 537 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गयी. शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, विडाल, यूरिन, वीडीआरएल, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया. जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम,आयरन, पारासिटामोल व अन्य आवश्यक दवाइयां दी गयी. चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को जांचोपरांत हरी सब्जियां, फल, अंकुरित अनाज के अलावा अन्य पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी और आवश्यक दवाएं का वितरण भी किया गया. जांच शिविर में डॉ मेनका, डॉ दीपशिखा, डॉ. दीपक कुमार आदि ने भाग लिया. रेफरल अस्पताल में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक शिविर आयोजित हुई. शिविर में मौजूद चिकित्सकों के द्वारा 670 गर्भवती महिलाओं का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन, यूरिन, हेपेटाईटिस बी समेत अन्य जांच किया गया. जांच के दौरान 7 गर्भवती महिलाओं में खून की कमी पायी गयी. जिन्हें चिकित्सक ने खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार के निर्देश पर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के तहत फलों का नास्ता दिया गया. इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार, नीरज गुप्ता, रायबहादुर व अपुर्व अमन,अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार, बीसीएम सोनम भारती समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. फुल्लीडुमर में 519 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच. फुल्लीडुमर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कुल 519 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच किया गया. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की वजन, ब्लड प्रेशर, यूरिन, हिमोग्लोबिन सहित अन्य आवश्यक जांच की गयी. शिविर में मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार, डॉ राकेश कुमार, पूनम कुमारी, प्रीति सिंह के द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, लेखापाल दीपक पोद्दार, डाटा ऑपरेटर प्रीतम कुमार उर्फ बीकू आदि मौजूद थे. वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र गोंडा में डॉ शंकर मिश्रा, एएनएम ममता कुमारी, कामिनी पंडित, सरिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, बबीता कुमारी, नीलम कुमारी, बीसीएम रोहित कुमार आदि मौजूद थे. शिविर में गर्भवती महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार के रुप में फल आदि का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें