जयपुर. जयपुर थाना परिसर में मंगलवार को कार्यपालक दंडाधिकारी ईंदू वाला सिंह के नेतृत्व में कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें दुर्गापूजा, दीपावली, छठ पूजा व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए निरोधात्मक कार्यवाही के अभियुक्तों का बांड डाउन कराया गया. इस दौरान कुल 21 लोगों से बंध पत्र भरवाए गये. दंडाधिकारी ने शांतिपूर्वक माहौल में पर्व त्योहार से लेकर चुनाव तक रहने का दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

