9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना जांच को लेकर लिया गया 185 लोगों का सैंपल

कोरोना जांच को लेकर लिया गया 185 लोगों का सैंपल

जिले में गुरुवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले. वहीं 185 सैंपल लेकर जांच में भेज गया है. इसमें अमरपुर से 65, बौंसी से 70, बांका से 25 व रजौन से 25 सैंपल लिया गया है. वहीं अबतक जिले में 227 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 173 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गये हैं. जिले में अभी 54 एक्टिव मरीज हैं. जिसका उपचार आइसोलेशन सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज लकड़ीकोला में हो रहा है.

सबलपुर पंचायत से 70 लोगों का लिया गया सैंपल

पंजवारा. क्षेत्र के सबलपुर पंचायत से 70 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पंचायत क्षेत्र के छोटी मोहनी गांव में संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद सतर्कता बरती जा रही है. जिसके तहत पंचायत के विभिन्न गांवों में रेड जोन से आये हुए प्रवासियों एवं उनके पड़ोसियों की जांच की जा रही है. इसके लिए गुरुवार को स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सबलपुर में कैंप लगाया गया. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने पंचायत क्षेत्र के कुल 70 लोगों का सैंपल जमा किया.

सौताडीह में 72 व्यक्तियों का लिया गया सैंपल

बेलहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झिकुलिया पंचायत के सौताडीह गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 मोबाइल जांच टीम ने गुरुवार को मध्य विद्यालय में शिविर लगाकर 72 व्यक्तियों का सैंपल एकत्रित किया. जानकारी के अनुसार सौताडीह गांव में 20 जून को दिल्ली से आया एक 27 वर्षीय युवक कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद गांव को सील कर गांव में धारा 144 लागू कर दी गयी थी. इस क्रम में पॉजिटिव युवक के संपर्क में आये सभी व्यक्ति की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अनिल कुमार सिंह, डाॅ एसएन शुक्ला, डाॅ खेमानी गोपाल राम, प्रबंधक अमित कुमार पंकज के अलावा मोबाइल जांच टीम में डाॅ तौसीफ, लैब टेक्नीशियन संजीत सुमन, विनोद टुडू, एंबुलेंस चालक पंकज कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें