31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

77 और क्रय केंद्राें को जल्द मिलेगी धान खरीद की मंजूरी

बांका : नववर्ष में धान अधिप्राप्ति को गति देने की विभागीय कोशिश शुरू हो गयी है. इसके लिए क्रय केन्द्र की संख्या में वृद्धि की जा रही है. जिले में 77 और क्रय केंद्र को धान अधिप्राप्ति के लिए हरी झंडी जल्द मिल जायेगी. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व ही 77 पैक्स की सूची […]

बांका : नववर्ष में धान अधिप्राप्ति को गति देने की विभागीय कोशिश शुरू हो गयी है. इसके लिए क्रय केन्द्र की संख्या में वृद्धि की जा रही है. जिले में 77 और क्रय केंद्र को धान अधिप्राप्ति के लिए हरी झंडी जल्द मिल जायेगी.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व ही 77 पैक्स की सूची धान अधिप्राप्ति के लिए तैयार कर जिला टास्क फोर्स को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. यदि 77 क्रय केंद्र को मंजूरी मिल जाती है तो जिले में एक सप्ताह के अंदर 121 क्रय केन्द्र पर धान अधिप्राप्ति शुरु हो जायेगी. साथ ही धान अधिप्राप्ति में वृद्धि की भी संभावना बन सकती है. ज्ञात हो कि इससे पहले 44 क्रय केन्द्र पर खरीदारी शुरु हो गयी है.
वहीं दूसरी ओर सहकारिता विभाग ने अब क्रय केन्द्र को फस्ट फेज में दस-दस लाख सीसी करने की मंजूरी दे दी है. ज्ञात हो कि इससे पहले 44 क्रय केन्द्र को सात लाख 32 हजार प्रत्येक क्रय केन्द्र को सीसी किया गया था. लिहाजा शेष राशि उन 44 केन्द्रों को क्रेडिट करने के लिए फाइल बैंक भेज दी गयी है.
सहकारिता विभाग ने 77 पैक्सों की सूची तैयार कर जिला टास्क फोर्स को किया समर्पित
अब तक महज 291 एमटी की हुई है खरीद
अबकी जिले को धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 80 हजार एमटी तय किया गया है. परंतु जिस प्रकार अधिप्राप्ति को ठंड मार दिया गया है, उससे तय लक्ष्य को पाना मुमकिन नहीं दिख रहा है. अबतक एक्टिव 44 क्रय केन्द्र में कुल 291 एमटी धान की खरीद हो सकी है.
इसके विरुद्ध 35 किसानों को 18 लाख 71 हजार 280 रुपया का भुगतान कर दिया गया है. हालांकि 44 क्रय केन्द्र में भी अधिकांश अधिप्राप्ति के मामले में सुस्त है. अधिकारियों का कहना है कि अधिक ठंड की वजह से धान में नमी अधिक है, इसीलिए खरीद सुस्त है. जबकि कुछ पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि धान खरीद के लिए काफी कम राशि की सीसी की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें