कटोरिया : प्रखंड के घोरमारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तेरह की महिला वार्ड सदस्य यमला पंडित पति विकास कुमार पंडित ग्राम राजासारे ने मुखिया नीरज कुमार के खिलाफ डीडीसी को लिखित आवेदन दी है. जिसमें धोखाधड़ी से चेक पर हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री सात निशचय योजना में गली-नली योजना मद से लगभग 7 लाख 85 हजार रूपये की निकासी कर लेने का आरोप लगायी है.
Advertisement
मुखिया के विरुद्ध डीडीसी को दिया आवेदन
कटोरिया : प्रखंड के घोरमारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तेरह की महिला वार्ड सदस्य यमला पंडित पति विकास कुमार पंडित ग्राम राजासारे ने मुखिया नीरज कुमार के खिलाफ डीडीसी को लिखित आवेदन दी है. जिसमें धोखाधड़ी से चेक पर हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री सात निशचय योजना में गली-नली योजना मद से लगभग 7 लाख 85 हजार […]
वार्ड सदस्या ने चेकबुक व रजिस्टर भी मुखिया के पास ही रहने का आरोप लगाया गया है. डीडीसी को दिये आवेदन में वार्ड सदस्या यमला पंडित ने लिखी है कि दुर्गापूजा के पहले ही भत्ता मिलने की बात कह कर मुखिया ने चेक व रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा लिया.
योजना में काम नहीं होने एवं राशि निकासी की जानकारी के बाद जब वार्ड सदस्या राधानगर स्थित मुखिया के घर पर पहुंची. तो उसे डांट-फटकार करके भगा दिया गया. साथ ही पैक्स चुनाव के बाद ही इस संबंध में बात करने के बारे में बताया गया. वहीं दूसरी ओर मुखिया नीरज कुमार ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उसके विरुद्ध बेबुनियाद आरोप लगाये गये हैं.
तुलसीवरण में मुख्य मार्ग से काली मंदिर पीपरा गांव तक पीसीसी सड़क का निर्माण 12 लाख 93 हजार रूपये की लागत से होना है. प्रथम किस्त की राशि की निकासी हुई है. जिसे वार्ड क्रियान्वयन समिति यानि वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से निकाला गया है. इधर वार्ड सचिव पप्पू यादव ग्राम पीपरा ने बताया कि चेकबुक व रजिस्टर उसके पास है. योजना स्थल पर पीसीसी निर्माण के लिये ईंट व बालू गिराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement