बांका : राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को जिले के दो खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने पटना में सम्मानित किया है. जिसमें शहर के बाबूटोला निवासी पिंकू झा की पुत्री मुस्कान झा एवं बाराहाट, पंजवारा के पारालंपिक दिव्यांग खिलाड़ी अर्चना कुमारी शामिल हैं.
Advertisement
मुस्कान व अर्चना हुई सम्मानित
बांका : राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को जिले के दो खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने पटना में सम्मानित किया है. जिसमें शहर के बाबूटोला निवासी पिंकू झा की पुत्री मुस्कान झा एवं बाराहाट, पंजवारा के पारालंपिक दिव्यांग खिलाड़ी अर्चना कुमारी शामिल हैं. जिसे पटना में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आशीष […]
जिसे पटना में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आशीष कुमार सिन्हा, कल्याण विभाग के उपनिदेशक मिथिलेश कुमार सिंह एवं राज्य कराटे सचिव पंकज कांबली द्वारा 30 हजार नकद राशि, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. ज्ञात हो कि खिलाड़ी मुस्कान झा एवं अर्चना ने पूर्व में कई राष्ट्रीय स्तर के खेलों में पदक अपने नाम किया है.
रॉक स्पोर्टिंग तेतर कोला तीन अंक से फुटबॉल प्रतियोगिता किया अपने नाम
: बांका. जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर फुटबॉल मैच का एक दिवसीय आयोजन आरएमके मैदान में गुरुवार को हुआ. मैच बीएफसी बांका बनाम रॉक स्पोर्टिंग क्लब तेतरकोला के बीच खेला गया. तेतरकोला की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन शून्य से खिताब जीत लिया.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले विनोद कुमार को सम्मानित किया गया. वहीं इससे पहले मैच का शुभारंभ फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष सह दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल में कीक माकर किया. इसके बाद विजेता व उप विजेता टीम को शिल्ड व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष जितेंद्र ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मैच के माध्यम से श्रद्धांजलि दिया गया.
ध्यानचंद ने देश की प्रसिद्धि उस समय विदेशों में दिलायी, जब खेल के मामले में यह देश काफी पीछे था. सूचना तंत्र काफी सीमित होने के बावजूद ध्यानचंद के नाम से पूरा विश्व परिचित था. उन्होंने खिलाड़ियों से मेजर ध्यानचंद जैसा ध्यान व परिश्रम करने को कहा. साथ ही आगे भी ऐसी प्रतियागिताएं आयोजित कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जायेगा.
मैच में निणार्यक की भूमिका मनोरंज प्रसाद, सुमित कुमार व सोनू कुमार ने निभाया. जबकि संचालन सुधांशु कुमार ने किया. इस मौके पर सुबोध झा, शिवनारायण झा, सचिव संजीव कुमार सिंहा, सत्येंद्र सिंह, विष्णु चक्रवती, सिकंदर यादव, दिवाकर झा शास्त्री, नीरज कुमार, विनोद कुमार यादव, बबलू झा, ब्रह्मदेव यादव सहित अन्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
अद्वैत मिशन में प्रतियोगिता आयोजित
बौंसी. राष्ट्रीय खेल दिवस पर अद्वैत मिशन ट्रेनिंग कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मिनी मैराथन दौड़ से की गयी. संस्थान के एकेडमिक इंचार्ज चिंटू मेम ने प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को महाराणा बांध से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस मौके पर प्रिंसिपल डा शाकिब तौफीक ने कहा कि आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस है. जिसे खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. साथ ही बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम जो प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित किया गया है. इसको लेकर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
उन्होंने कहा कि खेल-खेल के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है. मैराथन दौड़ में डीएलएड प्रथम वर्ष के जीतलाल सोरेन ने प्रथम, बीएड प्रथम वर्ष के कुणाल कुमार झा ने द्वितीय तथा बीएड प्रथम वर्ष के सुधांशु शेखर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि महिला वर्ग में बीएड प्रथम वर्ष से मीनाक्षी कुमारी प्रथम, सुषमा कुमारी द्वितीय और अर्चना कुमारी तीसरे स्थान पर रही.
महाविद्यालय परिसर में बीएड एवं डीएलएड महिला प्रशिक्षुओं के बीच कबड्डी खेल, वहीं पुरुष वर्ग में बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं के बीच क्रिकेट मैच का भी रोमांचक आयोजन किया गया. मौके पर डीएलएड के विभागाध्यक्ष राकेश शुक्ला, प्रो. चंद्रशेखर शर्मा, भागवत प्रसाद, मनोज कुमार, नितेश कुमार तथा शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका प्रिया रानी, रीमा रंजन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement