बांका : शहर के जानी मानी महिला चिकित्सक डॉ मंजूषा झा तथा उनके पति प्रदीप कुमार झा के साथ शनिवार की शाम को मारपीट की गयी. उक्त दोनों चिकित्सकों के साथ मारपीट उस वक्त की गयी जब वो अपने क्लिनिक में थीं. चिकित्सकों ने रंगदारी मांगने तथा मारपीट की शिकायत आवेदन देकर बांका पुलिस से की है
चिकित्सक ने बताया कि स्थानीय गोकुल झा अपनी पत्नी के साथ अपने पोते का इलाज कराने उनके क्लिनिक पर 8:30 बजे शाम को आये थे. बच्चे को जांच करने के बाद सभी कुछ सामान्य पाया गया. इसके बाद वो लगातार बच्चे को देखने की जिद करने लगे. जिसके बाद उनको दूसरे दिन आने की बात कही गयी जिस पर उन लोगों ने दोनों चिकित्सकों के साथ मारपीट की. साथ ही दो लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ की गयी.
* क्या कहते हैं एसपी
एसपी पुष्कर आनंद ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.