चांदन : चांदन थाना क्षेत्र के चांदन पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में गुुरुवार की देर शाम डीजे वाहन की चपेट में आया एक बिजली का पोल टूट कर बच्चों पर गिर गया, जिससे एक बच्चे के मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृत बालक का नाम प्रियांशु कुमार (8वर्ष) पिता रंजीत तुरी ग्राम नावाडीह बताया गया है.
Advertisement
डीजे वाहन की चपेट में आने से बच्चे पर गिरा बिजली पोल, मौत
चांदन : चांदन थाना क्षेत्र के चांदन पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में गुुरुवार की देर शाम डीजे वाहन की चपेट में आया एक बिजली का पोल टूट कर बच्चों पर गिर गया, जिससे एक बच्चे के मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृत बालक का नाम प्रियांशु कुमार (8वर्ष) […]
जबकि घायल बच्चों में विक्की कुमार (9वर्ष) पिता श्रीराम तुरी, अमन कुमार (8वर्ष) पित इंग्लिश तुरी व अंजली कुमारी (10वर्ष) पिता कमल राउत शामिल हैं. चांदन पीएचसी में उपचार के बाद विक्की व अमन को भी बेहतर इलाज के लिये देवघर भेज दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नावाडीह गांव में श्याम रमानी की पुत्री की शादी की बरात घुमाने के लिए एक डीजे वाहन आया हुआ था. डीजे वाहन के ईद-गिर्द बच्चों की भीड़ लगी हुई थी. वाहन चालक द्वारा जब गाड़ी को आगे बढ़ाया जा रहा था, तो उसका एंगल बिजली पोल के एक्सटेंशन तार (टाना तार) में फंस गया. जिससे बिजली पोल टूट कर बच्चों पर गिर गया.
गंभीर रूप से जख्मी प्रियांशु के सिर व पैर में गंभीर चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में देवघर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एके सिन्हा ने बताया कि पीएचसी में भर्ती विक्की कुमार व अमन कुमार को भी बेहतर इलाज के लिये देवघर भेज दिया गया है. इस हादसे के बाद से नावाडीह गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement