चांदन : एसपी स्वप्ना जी मेश्राम व एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में चांदन पुलिस को फिर कामयाबी हासिल हुई है.
Advertisement
इंडिका कार से 192 केन बियर व सात बोतल शराब जब्त
चांदन : एसपी स्वप्ना जी मेश्राम व एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में चांदन पुलिस को फिर कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप ले जा रही इंडिका कार (बीआर1टी/5727) को जब्त किया है. जब्त […]
पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप ले जा रही इंडिका कार (बीआर1टी/5727) को जब्त किया है. जब्त कार से 192 कैन बीयर, सात बोतल अवैध विदेशी शराब व एक मोबाइल भी बरामद हुआ है.
पुलिस टीम को देखते ही कार पर सवार शराब तस्कर भाग निकलने में सफल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह चांदन थाना के सहायक अवर निरीक्षक खुर्शीद आलम गश्ती गाड़ी के साथ तुर्की मोड़ पर मुस्तैद थे. तभी देवघर की ओर से आ रही एक इंडिका कार का चालक पुलिस टीम को देख कर कार लेकर वापस पीछे लौटने लगा.
आशंका होने पर जब पुलिस ने कार का पीछा किया, तो सभी तस्कर चांदन नदी पुल के निकट कार खड़ी कर भाग निकले. तलाशी के क्रम में कार की डिक्की से बियर, विदेशी शराब व एक मोबाइल जब्त हुआ है. चांदन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त कार के नंबर से कार मालिक व चालक का पता लगाया जा रहा है.
शराब के साथ एक गिरफ्तार
चांदन. बांका से पहुंची उत्पाद विभाग की एक टीम ने गुरुवार को दर्दमारा बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में पवन हंस नामक एक बस से अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कारोबारी का नाम देवेंद्र ठाकुर ग्राम रेवाशी जिला सीतामढ़ी बताया गया है. उसके पास से लगभग अठारह लीटर अवैध शराब जब्त हुई है. गिरफ्तार कारोबारी को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ बांका ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement