36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी को होती रही है मोटी कमाई

बेलहर : थाना क्षेत्र से बरामद विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट के इस मामले का तार बिहार-झारखंड व बंगाल के कई जिलों से जुड़ता दिख रहा है. जानकारी के अनुसार अमोनियम नाइट्रेट का यह काला धंधा बड़े नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है. जिसमें कारोबारी को मोटी कमाई होती है. जबकि सरकार के द्वारा अमोनियम नाइट्रेट का […]

बेलहर : थाना क्षेत्र से बरामद विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट के इस मामले का तार बिहार-झारखंड व बंगाल के कई जिलों से जुड़ता दिख रहा है. जानकारी के अनुसार अमोनियम नाइट्रेट का यह काला धंधा बड़े नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है. जिसमें कारोबारी को मोटी कमाई होती है. जबकि सरकार के द्वारा अमोनियम नाइट्रेट का कारोबार पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद नक्सलियों से जुड़े संबंधित लोगों के द्वारा यह कारोबार बिहार के अलावे झारखंड व बंगाल के कई जिलों में फल-फूल रहा है.

विदित हो कि विगत कुछ माह पूर्व अमोनियम नाइट्रेट का एक बड़ी खेप करीब 570 बैग झारखंड के पाकुड़ जिला से पुलिस ने जब्त किया था. वहीं कुछ माह पूर्व बिहार के सोनो थाना क्षेत्र में भी लगभग 140 बैग अमोनियम नाइट्रेट नक्सलियों को उपलब्ध कराने के क्रम में पुलिस के द्वारा जब्त की गयी थी. वहीं बुधवार की मध्य रात्रि में इनका तार बांका जिला से भी जुड़ने की पुष्टि हुई है.
बताया जा रहा है कि बेलहर थाना क्षेत्र के धौरी गांव में पहली बार राज्य का सर्वाधिक विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट 340 बैग पुलिस ने जब्त किया है. मालूम हो कि अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिंन व डेटोनेटर आदि विस्फोटक पदार्थ प्रतिबंधित है. इसका प्रयोग अक्सर नक्सली घटना को अंजाम देने में किया करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें