धनुवसार पंचायत के हबड़ीडीह गांव की घटना
Advertisement
विवाहिता को पहले रखा भूखे-प्यासे फिर जहर खिलाकर मार डाला
धनुवसार पंचायत के हबड़ीडीह गांव की घटना सास, ननद व देवर नामजद, आरोपित सास गिरफ्तार कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत हबड़ीडीह गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता को पहले काफी प्रताड़ित किया. फिर भूखे-प्यासे रख कर खाने के बदले जहर देकर मार डाला. मृतका की पहचान पिंकी देवी (25) पति शिबू […]
सास, ननद व देवर नामजद, आरोपित सास गिरफ्तार
कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत हबड़ीडीह गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता को पहले काफी प्रताड़ित किया. फिर भूखे-प्यासे रख कर खाने के बदले जहर देकर मार डाला. मृतका की पहचान पिंकी देवी (25) पति शिबू यादव ग्राम हबड़ीडीह के रूप में हुई है. मृतका का पति शिबू यादव टाटा में ड्राइवर का काम करता है. मृतका की मां सरिता देवी पति गोपाल यादव ग्राम गुरूरायडीह थाना फुल्लीडुमर के बयान पर सूइया
थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें सास तारा देवी, ननद सावित्री देवी व देवर दिलीप यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सूइया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व अनि जनार्दन सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड की नामजद अभियुक्त सह सास तारा देवी को गिरफ्तार कर लिया.
दर्ज प्राथमिकी में सरिता देवी ने बताया है कि पिंकी देवी का पति बाहर रहता है. इस कारण ससुराल में सास, ननद व देवर छोटी-छोटी बातों पर उसे प्रताड़ित किया करते थे. मंगलवार को पुत्री ने फोन करके बताया कि उसे तीन दिनों से खाना नहीं दिया गया है. गाली-गलौज व मारपीट की जा रही है. साथ ही धमकी दी जाती है कि जिसे बुलाना है बुलाओ. बुधवार को जब हबड़ीडीह गांव पहुंची, तो देखा कि पिंकी देवी बेहोश पड़ी हुई है. आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसडी मंडल ने उसे मृत घोषित कर दिया. कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह व अशोक कुमार सिंह ने मृतका की मां सरिता देवी का फर्द बयान लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया है.
दिलखुश व अंकुश हुए बेसहारा
पिंकी देवी के दो मासूम पुत्रों के सिर से मां का साया उठ गया है. मासूम दिलखुश कुमार (4) व अंकुश कुमार (2.5) बार-बार अपनी मां को ढूंढ रहा था. दोनों मासूम बच्चों के पिता भी टाटा में ही हैं. बच्चों की नानी सरिता देवी कभी खुद विलाप कर रही थी, तो कभी दोनों बच्चों की भी चिंता कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement