25 रुपये प्रति बोरा की दर से पूर्व में दी जाती थी राशि
Advertisement
किसानों को नहीं मिल रही है बोरे की कीमत
25 रुपये प्रति बोरा की दर से पूर्व में दी जाती थी राशि अबतक बोनस की राशि भी नहीं हुई है घोषित बांका : धान अधिप्राप्ति के लिए करीब 146 पैक्स सहित व्यापार मंडल को स्वीकृति दी गयी है. अधिप्राप्ति की मात्रा में भी पूर्व के वनिस्पत सुधार दिख रहा है. परंतु अब भी कीमत […]
अबतक बोनस की राशि भी नहीं हुई है घोषित
बांका : धान अधिप्राप्ति के लिए करीब 146 पैक्स सहित व्यापार मंडल को स्वीकृति दी गयी है. अधिप्राप्ति की मात्रा में भी पूर्व के वनिस्पत सुधार दिख रहा है. परंतु अब भी कीमत को लेकर किसानों की चिंता जगजाहिर हो रही है. जानकारी के मुताबिक धान अधिप्राप्ति के बदले किसान को भुगतान की जाने वाली राशि में बोरा का मूल्य जुड़ा हुआ नहीं है. लिहाजा किसान को केवल समर्थन मूल्य के रुप में 1550 रुपया प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है. जबकि प्रत्येक क्विंटल पर एक बोरा के लिए 25 रुपये भुगतान किया जाता रहा है. परंतु अबकी इस संदर्भ में विभागीय दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.
नतीजतन, किसान के सवाल पर पैक्स अध्यक्ष चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर बोनस की भी राशि राज्य सरकार घोषित नहीं कर रही है. जिससे धान अधिप्राप्ति के अपेक्षित परिणाम प्राप्त होने में कठिनाई सामने आ रही है. विभागीय जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस संदर्भ में आदेश प्राप्त होने की संभावना है.
अबतक 2061 एमटी धान की हुई खरीदारी . धान अधिप्राप्ति की दूसरी सूचि जारी होने के बाद भी अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं हो रहा है. जानकारों की मानें तो 14 जनवरी से किसान पैक्स पर पहुंचना शुरु कर सकते हैं. जबकि पैक्स अध्यक्ष भी राइस मिल से टैग होने की आशा देख रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष की मानें तो धान अधिप्राप्ति सही ढंग से की जा सकती है, परंतु जबतक मिल से संबद्ध नहीं होगा तब तक हालात ऐसी ही बनी रहेगी. जानकारी के मुताबिक अबतक जिले भर में 2061.652 एमटी धान की खरीद हो चुकी है. जबकि जिले का लक्ष्य 72 हजार एमटी निर्धारित है.
कहते हैं पैक्स अध्यक्ष
व्यापार मंडल सह पैक्स अध्यक्ष निरंजन सिंह, संजीव शर्मा, विजय पंजियारा सहित अन्य पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि अबतक बोरा की कीमत निर्धारित कर सूचना नहीं दी गयी है. नतीजतन, किसान इसकी कीमत मांग करते हैं. इसीलिए विभाग से अनुरोध है कि इस दिशा में अपेक्षित पहल करे.
धान खरीद की स्थिति प्रखंडवार
अमरपुर- 595
बांका 325
बाराहाट 120
बौंसी 85
बेलहर 90
चांदन 60
धोरैया 128
कटोरिया 63
फुल्लीडुमर 148
रजौन 185
शंभूगंज 285
किसान को धान अधिप्राप्ति की कीमत के साथ बोरा की कीमत जोड़कर भुगतान अबतक प्रारंभ नहीं हुआ है. इस संबंध में विभागीय दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. परंतु जल्द ही बोरा की कीमत में वृद्धि कर निर्देश जारी किया जा सकता है.
प्रेम कुमार मिश्रा, प्रभारी डीसीओ, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement