बांका : चांदन व कटोरिया थाने में एसबीआइ में डकैती में संलिप्त फरार पांच अभियुक्तों ने गोवा स्थित इंडियन ओवरसिज बैंक की बरला काका ब्रांच में 30 लाख नकदी व डीवीआर लूट लिये. वहां के स्थानीय लोगों व बैंक कर्मी के सहयोग से दो डकैतों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि अन्य भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हीरा लाल दास व विजय दास बताया जा रहा है. इस सिलसिले में गोवा की पुलिस ने बांका एसपी से संपर्क कर वारदात की जानकारी दी. एसपी चंदन कुशवाहा फरार गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड पर बांका लाने के लिए एक टीम गठित कर दी है, जो शीघ्र ही
गोवा पहुंचेगी.
बांका से फरार…
गाेवा की पहली बैंक डकैती : एसपी के मुताबिक चांदन-कटोरिया बैंक लूटकांड के पांच अभियुक्त पुलिसिया दबीश की वजह से फरार चल रहा था. इन अभियुक्तों ने मिलकर नाॅर्थ गोवा मसूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन ओवरसिज बैंक के बरला काका ब्रांच में 30 लाख नकदी व डीवीआर लूट लिया. गोवा में यह पहली बैंक डकैती बतायी जा रही है. ज्ञात हो कि कटोरिया-चांदन एसबीआइ लूटकांड में 16 को नामजद किया गया था. इसमें से 11 अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है.
आठ आरोपित अभी बांका जेल में हैं. तीन आरोपित राजकुमार दास, ज्योतिष व सुनील देवघर जेल में बंद हैं. पांच आरोपित हीरा लाल दास, विजय दास, अजय दास, किशोर दास व अंग्रेज दास फरार थे और यही पांचों आरोपितों ने गोवा में बैंक डकैती को अंजाम दिया है. गोवा नाॅर्थ जोन के डीसीपी चंदन चौधरी ने बांका एसपी को बताया कि पुलिसिया पूछताछ में सभी ने गुनाह कबूल कर लिया है. इस दरम्यान बांका में हुए लूटकांड में भी संलिप्त होने की बात कबूली है. जानकारी के मुताबिक गोवा की जनता ने दोनों आरोपित का सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाया भी है.
चांदन व कटोरिया बैंक लूटकांड के थे आरोपित
गोवा की पहली बैंक डकैती बतायी जा रही
स्थानीय लोगों व बैंककर्मियों ने दाे को दबोचा, तीन भागने में सफल, दोनों ने कबूला अपना जुर्म
बैंक लूटकांड के बाद खोली थी दुकान, करते थे रेकी
एसपी के मुताबिक चांदन व कटोरिया में एसबीआइ लूट के बाद पुलिसिया दबिश की वजह से पांचों फरार आरोपितों ने महाराष्ट्र व गोवा राज्य के बीच एक दुकान खोल ली थी. दिनभर दुकान में काम करने के साथ आसपास बैंक की रेकी भी शुरू कर दी. आरोपितों को गोवा नार्थ जॉन में ओवरसीज बैंक में लूटकांड आसान लगा और डकैती को अंजाम दे दिया. ज्ञात हो कि सभी नामजद आराेपितों ने मिलकर 17 फरवरी को चांदन एसबीआइ को लूटा था. डकैतों ने यहां से करीब 49 लाख नकदी लूट ली थी.
जबकि इसी अंतर्राज्यीय गिरोह ने 25 अगस्त को कटोरिया एसबीआइ में करीब साढ़े पांच लाख नकदी लूट ली थी. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपित चांदन, कटोरिया, आनंदपुर व जमुई जिले के हैं.
नाॅर्थ गोवा में बैंक डकैती में चांदन व कटोरिया एसबीआइ लूटकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. इसकी सूचना वहां के डीसीपी ने दी है. रिमांड के लिए एक टीम गठित कर गोवा भेजी जा रही है. जल्द ही फरार अभियुक्तों को बांका लाया जायेगा.
चंदन कुशवाहा, एसपी, बांका