14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित पड़े 75 कांडों की जल्द होगी कुर्की-जब्ती

बांका : बांका पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर रखी है. अपराधियों की धर-पकड़ में जहां विगत दो माह में 1200 से अधिक अभियुक्तों की रिकार्ड गिरफ्तारी हुई है. वही अब जिले में लंबे दिनों से फरार अभियुक्तों के चल व अचल संपत्ति की कुर्की-जब्ती करने के लिए प्रभारी एसपी सफीउल […]

बांका : बांका पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर रखी है. अपराधियों की धर-पकड़ में जहां विगत दो माह में 1200 से अधिक अभियुक्तों की रिकार्ड गिरफ्तारी हुई है. वही अब जिले में लंबे दिनों से फरार अभियुक्तों के चल व अचल संपत्ति की कुर्की-जब्ती करने के लिए प्रभारी एसपी सफीउल हक ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है.

प्रभारी एसपी ने इसको लेकर सभी संबंधित थानाध्यक्ष को टास्क सौंपा है. जिले के विभिन्न थानों में कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक 75 मामले की कुर्की-जब्ती नहीं हो सकी है. इसको लेकर प्रभारी एसपी ने सभी लंबित मामले को अतिशीघ्र निष्पादित करने का कड़ा निर्देश जारी किया है. प्रभारी एसपी ने साफ कहा है कि जो भी थानाध्यक्ष इस मामले में शिथिल पड़ेंगे उनके ऊपर कार्रवाई तय है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 24 कुर्की बेलहर थाना में लंबित है.

जबकि आनंदपुर, जयपुर व चांदन थाना में सबसे कम एक-एक कुर्की का मामला लंबित है. वही एसपी ने इस मामले में बेलहर समेत पांच थाना के थानाध्यक्षों को प्रतिदिन दो कुर्की करने का सख्त आदेश जारी किया है. जिसमें बेलहर के अलावा बांका, रजौन, कटोरिया व फुल्लीडुमर थाना शामिल हैं.

अवैध बालू उठाव व शराबबंदी पर रहेगी पूर्ण पाबंदी : समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय वेश्म में मंगलवार को प्रभारी एसपी सफीउल हक ने सभी थाना व ओपी अध्यक्षों से परिचय प्राप्त कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश जारी किये. मौके पर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को पूर्णत: शराबबंदी पर रोक लगाने के साथ-साथ अवैध बालू की उठाव पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया. इसको लेकर एसपी ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने व पुलिस गश्ती को तेज करने की बात कहीं. इसके अलावा एसपी ने विभिन्न कांडों के संबंधित फरार चले रहे अभियुक्तों की धर पकड़ करने आदि का भी निर्देश दिया.
कहते हैं एसपी
प्रभारी एसपी सफीउल हक ने कहा, अपराध और अपराधी पर नकेल कसने की पूरी तैयारी है. कुर्की-जब्ती मामले में लंबित सभी मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश जारी किया गया है. इस मामले में पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें