बांका : बांका पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर रखी है. अपराधियों की धर-पकड़ में जहां विगत दो माह में 1200 से अधिक अभियुक्तों की रिकार्ड गिरफ्तारी हुई है. वही अब जिले में लंबे दिनों से फरार अभियुक्तों के चल व अचल संपत्ति की कुर्की-जब्ती करने के लिए प्रभारी एसपी सफीउल हक ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है.
प्रभारी एसपी ने इसको लेकर सभी संबंधित थानाध्यक्ष को टास्क सौंपा है. जिले के विभिन्न थानों में कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक 75 मामले की कुर्की-जब्ती नहीं हो सकी है. इसको लेकर प्रभारी एसपी ने सभी लंबित मामले को अतिशीघ्र निष्पादित करने का कड़ा निर्देश जारी किया है. प्रभारी एसपी ने साफ कहा है कि जो भी थानाध्यक्ष इस मामले में शिथिल पड़ेंगे उनके ऊपर कार्रवाई तय है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 24 कुर्की बेलहर थाना में लंबित है.
जबकि आनंदपुर, जयपुर व चांदन थाना में सबसे कम एक-एक कुर्की का मामला लंबित है. वही एसपी ने इस मामले में बेलहर समेत पांच थाना के थानाध्यक्षों को प्रतिदिन दो कुर्की करने का सख्त आदेश जारी किया है. जिसमें बेलहर के अलावा बांका, रजौन, कटोरिया व फुल्लीडुमर थाना शामिल हैं.