छठ पर्व को लेकर बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़
Advertisement
शहर के शिवाजी चौक पर लगे जाम ने लोगों को किया परेशान
छठ पर्व को लेकर बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस कर्मी के छूटे पसीने बांका : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सभी प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की अटूट भीड़ देखी गयी. बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरवासियों ने भी विभिन्न पूजन सामग्री की खरीदारी की. […]
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस कर्मी के छूटे पसीने
बांका : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सभी प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की अटूट भीड़ देखी गयी. बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरवासियों ने भी विभिन्न पूजन सामग्री की खरीदारी की. इस वजह से गांधी चौक, शिवाजी चौक, डोकानियां मार्केट व अलीगंज में यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गयी. खासकर शिवाजी चौक पर दिन भर जाम सा नजारा रहा. जाम को छुड़वाने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गये. यही दशा गांधी चौक की रही. शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग सड़क पर वाहन लगा कर खरीदारी में जुट गए. नतीजतन जाम की समस्या यहीं से शुरु हो गयी.
जगह-जगह बेतरतीब ढंग से मोटरसाइिकल सहित अन्य वाहन को खड़ी रही. साथ ही दुकानदार अपनी दुकान से निकलकर सड़क के हिस्से में सामग्री लेकर बेचने बैठ गये. इस वजह से भी सड़क काफी सकरा हो गया. दिनोभर यही हालत रही. जाम की वजह से दूर-दराज जाने वाले लोग भी काफी परेशान दिखे. ग्राहकों ने बताया कि जाम की समस्या की प्रमुख वजह सड़क का संकुचित होने के साथ पार्किंग व्यवस्था न होना है. अगर प्रशासन वाहन खड़ी करने के लिए कुछ जगह बनाती तो शायद हालत ऐसी नहीं होती. वहीं दूसरी ओर सड़क संकुचित होने की वजह से कई दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे.
यही हालत शिवाजी चौक के आगे डोकानियां मार्केट समीप सड़क की रही. कपड़ा सहित अन्य सामग्री के लिए भी ग्राहकों की भीड़ दिन-भर बनी रही. आगे अलीगंज की स्थिति भी विकट बनी रही. ज्ञात हो कि सड़क अतिक्रमण की वजह से एसडीओ ने विगत दिनों 16 दुकानदार को नोटिस भी भेजा है. बताया जा रहा है कि 27 अक्तूबर से अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो सकती है. यदि ऐसा हुआ तो काफी दुकान सड़क से हट जाएंगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
यातायात को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस कर्मी की तैनाती की गयी है. जनता से अपील है कि यत्र-तत्र वाहन खड़ी न करें. साथ ही यात्रा के दौरान बाइक वाले हेलमेट जरूर पहनें.
जयप्रकाश यादव, यातायात प्रभारी, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement