कटोरिया (बांका) : कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर सूइया थाना अंतर्गत गड़ुआ जंगल में ट्रक में लूटपाट कर भाग रहे सभी चार मार्ग लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गये. लूटकांड के बाद सूइया पुलिस की सूचना पर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने लुटेरों का पीछा किया, उधर चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार थाना के सामने मुस्तैद रहे.
Advertisement
ट्रक से लूटपाट कर भाग रहे लुटेरों को पुलिस ने दबोचा
कटोरिया (बांका) : कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर सूइया थाना अंतर्गत गड़ुआ जंगल में ट्रक में लूटपाट कर भाग रहे सभी चार मार्ग लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गये. लूटकांड के बाद सूइया पुलिस की सूचना पर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने लुटेरों का पीछा किया, उधर चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार थाना के सामने […]
इस घेराबंदी में मुंगेर व भागलपुर जिला के रहने वाले सभी चारों लुटेरे गिरफ्तार कर लिये गये. सोमवार को कटोरिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बेलहर पुलिस अनुमंडल के प्रभारी एसडीपीओ दूधेश्वर पांडेय ने बताया कि खेसर से धान लोड कर एक ट्रक (जेएच10एक्स/2751) देवघर जा रही थी. स्कॉर्पिओ सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर सूइया थाना क्षेत्र के गड़ुआ जंगल के समीप हथियार का भय दिखा कर ट्रक को रोका. चालक को पीटने के बाद ट्रक के शीशे भी तोड़ डाले. ट्रक पर सवार प्रियांशु कुमार से चार हजार रुपये नकद व एक मोबाइल लूट ली.
प्रियांशु के चाचा प्रमोद कुमार की सोनाटा घड़ी, व राजेश यादव से पांच सौ रुपये लूट ली. लुटेरों ने वोटर आइकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी छीन लिये. कटोरिया व चांदन पुलिस की घेराबंदी में लूट में प्रयुक्त स्कॉर्पिओ, लोडेड सिक्सर, लूटे के सभी सामान, रूपये आदि बरामद कर लिये गये. गिरफ्तार लुटेरों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ दूधेश्वर पांडेय, कटोरिया इंस्पेक्टर सौम्य प्रियदर्शी, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, सूइया थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, चांदन थाना के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे. ट्रक में लूट के संबंध में सूइया थाना में मामला दर्ज हुआ है. जबकि हथियार व सामग्री बरामदगी मामले में चांदन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मुंगेर व भागलपुर जिले के हैं लुटेरे
गिरफ्तार लुटेरों की पहचान मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा गांव निवासी निरंजन कुमार सिंह के पुत्र अमर कुमार सिंह, स्व निरंजन सिंह के पुत्र अमलेश कुमार सिंह, हरपुर थाना क्षेत्र के माधोडीह गांव निवासी छत्तीस पासवान के पुत्र अजय कुमार एवं भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बिरहट्टी गांव निवासी रामानंद तांती के पुत्र सूरज कुमार शामिल हैं. इस क्रम में पुलिस ने स्कॉर्पिओ (बीआर10पी/6905), एक देशी लोडेड सिक्सर, नकदी 5820 रुपये, टेप-रिकॉर्डर, एक सोनाटा घड़ी, तीन मोबाइल, दो बांस का डंडा, कपड़ा, गमछा आदि बरामद किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement