10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅ एस राधाकृष्णन के बताये मार्ग का छात्र करें अनुसरण

कटोरिया : देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को क्षेत्र के प्राय: सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व कोचिंग सेंटरों में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया. कई संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित आइडियल […]

कटोरिया : देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को क्षेत्र के प्राय: सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व कोचिंग सेंटरों में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया. कई संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित आइडियल होली मिशन आवासीय विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक टीएन रमानी ने केक काट कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पांच सितंबर के दिन ही डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे अध्यापक थे. उनकी याद एवं सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बच्चों को उनके बताये मार्ग पर चलने का संदेश दिया. इस मौके पर प्राचार्य भीष्म नारायण, सहायक शिक्षक टीएन रमानी, टीएन मंडल, कमलेश कुमार, अजय कुमार सिंहा, वंदना कुमारी, लता देवी, रवि कुमार, अंकित सिंह, वंशीधर आदि मौजूद थे.
शिक्षक दिवस के मौके पर समूचे स्कूल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इसमें छात्र प्रीतम, शुभम, सचिन, राज, अंकुश, आनंद, नंदन, युगल, कुंदन, ज्योतिष, छात्रा शोभा, नीलू, अनुभा, अनुप्रिया, काजल, खुशबू आदि ने अहम भूमिका निभायी. कटोरिया बाजार के सूइया रोड स्थित सेकेंडरी स्टूडेंट कोचिंग सेंटर में डायरेक्टर शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. डायरेक्टर सहित शिक्षक सचिंद्र शर्मा, राधे यादव, गांगू यादव व विक्रम शर्मा ने संयुक्त रूप से केक काटा. आयोजन को सफल बनाने में छात्र ललन कुमार, रामू, प्रदीप, आकाश, आशीष, सुधीर, राजदेव, अमित, विकास, बिपीन, उमेश आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
सक्सेस कोचिंग सेंटर में डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह के हाथों केक काट कर शिक्षक दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ. छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से डायरेक्टर को गिफ्ट के रूप में फ्रीज प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र नीतीश, विकास, छोटू, शुभम, रचित, खूबलाल, छात्रा वंदना, सोनी, सुनिता, गुडि़या, निशा, रूबी आदि ने सहयोग किया. कन्या मध्य विद्यालय कटोरिया में प्रधानाध्यापक पुरेंद्र सहाय, शिक्षिका मीना कुमारी व मीनाक्षी कुमारी ने संयुक्त रूप से केक काट कर शिक्षक दिवस का शुभारंभ किया. इस मौके पर शिक्षक मुंद्रिका प्रसाद साह, इडि़त अग्रवाल, संगीता कुमारी, टोला सेवक संजीव चौधरी,
विनेश चौधरी, छात्रा प्रीति, वर्षा, प्रियंका, आरती, गौरी, ज्योति, रिया, मुस्कान, याशिता, छात्र देवव्रत, बादल, अमित, कुलेश, अबु तालिम, रामू आदि मौजूद थे. आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद साह ने शिक्षक दिवस समारोह के मौके पर केक काटा. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें