बांका : शहर के जगतपुर स्थित बांका जंक्शन से एक 15 वर्षीय भटकी हुई युवती को बांका पुलिस ने शनिवार को सकुशल बरामद किया है. जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के मीरनगर कोतवाली गांव की रहने वाली काजल कुमारी भागलपुर स्थित मुंदीचक में एक सेठ के घर नौकरी करती थी. शनिवार की सुबह सेठ ने उक्त युवती को यह कहकर घर से बाहर निकाल दिया कि अब उनके यहां काम करनेवाली की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद युवती वहां से ट्रेन पकड़कर बांका पहुंची.
स्टेशन पर युवती को काफी समय से अकेला देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बांका थाना को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार युवती को स्टेशन से थाने लाये. पूछताछ में युवती ने बताया कि भागलपुर सेठ के घर से निकलने के बाद वह काम के सिलसिले में बांका पहुंची थी. लेकिन यहां पहुंचने के बाद वो भटक गयी और स्टेशन पर बैठी हुई थी.
उसके माता-पिता का निधन हो चुका है. चाचा जद्दू मंडल ही उनकी देखरेख करते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि रजौन थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दे दी गयी है. रजौन थानाध्यक्ष ने मीरनगर के चौकीदार को उसके घर के सदस्य का पता लगाकर साथ लाने का निर्देश दिया. युवती के घर का पता चलने के बाद बांका थाना द्वारा युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.