बांका/बौंसी : पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर गुरुवार को बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहन में रखा भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. मौके पर से पुलिस ने 5 शराब कारोबारी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए दो वाहन को जब्त किया है. इसको लेकर एसपी ने कार्यालय वेश्म में एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मधेपुरा जिला के शराब तस्कर झारखंड राज्य से शराब की एक बड़ी खेप लेकर बांका होते हुए मधेपुरा की ओर जा रहे है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह सबेरे वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की तो बौंसी बाजार के समीप पुलिस ने एक संदिग्ध सफारी गाड़ी को रोका तो इसी बीच शराब से लदी टाटा भीक्टा वाहन पुलिस को देखकर भाग निकला. जिसे पुलिस ने पीछा कर कुछ दुरी पर पकड़ लिया. एसपी ने आगे बताया है कि पुलिस ने दोनों वाहन से करीब 30 कार्टून में 15 सौ देसी शराब की पाउच बरामद किया है. सघन तलाशी के बाद पुलिस को वाहन से 1 देसी कट्टा, 1 पिस्टल, 315 की 4 जिंदा कारतुस, 7.65 बोर की एक गोली, 1 मोबाईल व एक मैकजीन बरामद हुई है.