7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ शराब के पांच कारोबारी किये गये गिरफ्तार

बांका/बौंसी : पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर गुरुवार को बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहन में रखा भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. मौके पर से पुलिस ने 5 शराब कारोबारी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए दो वाहन को जब्त किया है. इसको […]

बांका/बौंसी : पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर गुरुवार को बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहन में रखा भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. मौके पर से पुलिस ने 5 शराब कारोबारी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए दो वाहन को जब्त किया है. इसको लेकर एसपी ने कार्यालय वेश्म में एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मधेपुरा जिला के शराब तस्कर झारखंड राज्य से शराब की एक बड़ी खेप लेकर बांका होते हुए मधेपुरा की ओर जा रहे है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह सबेरे वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की तो बौंसी बाजार के समीप पुलिस ने एक संदिग्ध सफारी गाड़ी को रोका तो इसी बीच शराब से लदी टाटा भीक्टा वाहन पुलिस को देखकर भाग निकला. जिसे पुलिस ने पीछा कर कुछ दुरी पर पकड़ लिया. एसपी ने आगे बताया है कि पुलिस ने दोनों वाहन से करीब 30 कार्टून में 15 सौ देसी शराब की पाउच बरामद किया है. सघन तलाशी के बाद पुलिस को वाहन से 1 देसी कट्टा, 1 पिस्टल, 315 की 4 जिंदा कारतुस, 7.65 बोर की एक गोली, 1 मोबाईल व एक मैकजीन बरामद हुई है.

पुलिस ने दोनों वाहनों पर सवार मधेपुरा के ग्लावपाड़ा थाना क्षेत्र के पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. एसपी ने बताया है कि विगत 23 अगस्त से लेकर अब तक अमरपुर, बौंसी, धोरैया, बांका व शंभुगंज थाना क्षेत्र से करीब 11 हजार से अधिक देसी व विदेसी अवैध शराब जब्त की गयी है. पुलिस ने इस दौरान 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं शराब कारोबार में प्रयुक्त होने वाले 7 वाहन को भी जब्त किया है. तथा अमरपुर में शराब कारोबारी के एक भूंखड को सील किया गया है. एसपी ने बताया है कि गुरूवार को मधेपुरा जिला के गिरफ्तार शराब कारोबारी की अपराधिक पृष्टभूमि खंगाली जा रही है. इसको लेकर बौंसी थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान के नेतृत्व में एक टीम मधेपुरा भी जाकर मामले की जांच करेगी. गुरूवार को बौंसी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त में मधेपुरा जिला का रंजन कुमार, रमण राज, राहुल कुमार, राजेश कुमार व अमृत राज का नाम शामिल है. जिसमें रंजन कुमार और रमण राज आपस में सहोदर भाई बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें