कटोरिया : चांदन के बाद कटोरिया एसबीआइ ब्रांच में लूट की वारदात से क्षेत्र के अन्य बैंकों के अधिकारी व इलाके व्यवसायी काफी दहशत में हैं. ज्ञात हो कि गत 17 फरवरी 2017 को चांदन एसबीआइ से सशस्त्र लूटेरों ने 39 लाख रुपये लूट ली थी. हालांकि 14 मार्च को ही पुलिस ने लूटकांड के मास्टर माइंड सह कुख्यात बैंक लूटेरा नसीम खां व उसके साथियों को धर दबोचा था.
Advertisement
चांदन के बाद कटोरिया एसबीआइ में हुई लूट
कटोरिया : चांदन के बाद कटोरिया एसबीआइ ब्रांच में लूट की वारदात से क्षेत्र के अन्य बैंकों के अधिकारी व इलाके व्यवसायी काफी दहशत में हैं. ज्ञात हो कि गत 17 फरवरी 2017 को चांदन एसबीआइ से सशस्त्र लूटेरों ने 39 लाख रुपये लूट ली थी. हालांकि 14 मार्च को ही पुलिस ने लूटकांड के […]
चांदन एसबीआइ में लूटकांड के बाद से ही क्षेत्र में सक्रिय बैंक लूटेरा गिरोह के निशाने पर अन्य कई बैंक थे. इसमें मुख्य टारगेट में राधानगर बाजार स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच था. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर अन्य बैंकों के साथ-साथ राधानगर ब्रांच के ईद-गिर्द विशेष रूप से गश्ती की जाती थी. लेकिन कटोरिया एसबीआइ में लूट की वारदात को अंजाम देकर लूटेरों ने जिला पुलिस टीम को चकमा व चुनौती साथ-साथ दे डाली.
कटोरिया एसबीआइ ब्रांच में लूट की घटना की सूचना के बाद कई वरीय अधिकारी भी बैंक पहुंचे. फिर गहन छानबीन के बाद लूट की रकम की जांच हुई. जिसमें पता चला कि लूटेरों के हाथ 5 लाख 30 हजार पचास रुपये लगी. इस मौके पर भागलपुर रिजनल ऑफिस के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार, मुख्य प्रबंधक क्रेडिट अजय कुमार झा, मुख्य प्रबंधक प्रशासनिक आनंद प्रकाश, बांका के चीफ मैनेजर एएस हसन, मैनेजर पीबी एससी चौधरी, भैरोगंज ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर रणवीर कुमार, बैंक कर्मी आदित्य कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement