नरेंद्र मोदी सरकार के अल्पसंख्यक विभाग की योजना नयी-मंजिल का 27 अगस्त को मंत्री रामनारायण मंडल शुभारंभ करेंगे.
Advertisement
अब युवा बनेंगे आत्मनिर्भर हर्ष. बांका व भागलपुर के 670 अल्पसंख्यक होंगे लाभान्वित
नरेंद्र मोदी सरकार के अल्पसंख्यक विभाग की योजना नयी-मंजिल का 27 अगस्त को मंत्री रामनारायण मंडल शुभारंभ करेंगे. कटोरिया : नरेंद्र मोदी सरकार के अल्पसंख्यक विभाग की योजना ‘नयी-मंजिल’ के तहत अल्पसंख्यक युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. माउंट टायलेंट कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधीन स्वयंसेवी संस्था मुक्ति निकेतन को बांका व भागलपुर जिला में कार्यक्रम […]
कटोरिया : नरेंद्र मोदी सरकार के अल्पसंख्यक विभाग की योजना ‘नयी-मंजिल’ के तहत अल्पसंख्यक युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. माउंट टायलेंट कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधीन स्वयंसेवी संस्था मुक्ति निकेतन को बांका व भागलपुर जिला में कार्यक्रम संचालन का जिम्मा मिला है.
इस क्रम में बांका व भागलपुर जिला के 17 से 35 आयु वर्ग के युवक-युवतियों को मैट्रिक परीक्षा पास करा कर उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. फिर स्थानीय संस्थाओं में उन्हें रोजगार दिलाने का प्रयास होगा. कटोरिया के स्वयंसेवी संस्था मुक्ति निकेतन परिसर में आगामी 27 अगस्त को राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल के हाथों ‘नयी-मंजिल’ योजना का शुभारंभ होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुक्ति निकेतन के संरक्षक अनिरूद्ध प्रसाद सिंह ने बताया कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (मैट्रिक पास) एक व्यक्ति की पहचान होती है. इसके बिना वे समाज में उपेक्षित रहते हैं. नौकरी प्राप्त करने में असुविधा होती है.
उन्हें सम्मानजनक जीवन प्राप्त नहीं होता. ‘नयी मंजिल’ कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य अल्पसंख्यक युवक-युवतियों को न्यूनतम मैट्रिक की शैक्षणिक योग्यता दिलाना है. इसके लिए एनआइओएस के माध्यम से उन्हें मैट्रिक परीक्षा पास कराने के लिये छह महीना गैर आवासीय पढ़ाई की सुविधा प्रदान की जायेगी. प्रतिभागी वर्ष 2018 के फरवरी-मार्च महीना में होने वाली एनआइओएस की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे. इस दौरान भारत सरकार द्वारा युवक-युवतियों के एकाउंट में एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा. फिर तीन महीना का कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement