अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
सिक्का लेने से इनकार करने पर होगी कार्रवाई
अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी प्राथमिकी दर्ज रजौन : हाट बाजार में प्रचलित सिक्कों के लेन देन से इनकार करने वालों पर अब प्रशासन द्वारा कार्रवाई हो सकती है. इसको लेकर अंचलाधिकारी सुमित कुमार आनंद ने सिक्के के परिचालन को लेकर फैलाये गये झूठी अफवाह से निबटने के लिए आम लोगों के नाम सूचना […]
रजौन : हाट बाजार में प्रचलित सिक्कों के लेन देन से इनकार करने वालों पर अब प्रशासन द्वारा कार्रवाई हो सकती है. इसको लेकर अंचलाधिकारी सुमित कुमार आनंद ने सिक्के के परिचालन को लेकर फैलाये गये झूठी अफवाह से निबटने के लिए आम लोगों के नाम सूचना सरेआम किया है. रजौन अंचल कार्यालय के पत्रांक 731 दिनांक 10 जुलाई 2017 से निर्गत कार्यालय आदेश में कहा गया है कि बाजार में प्रचिलत सभी प्रकार के सिक्के वैद्य हैं चाहें वह छोटा हो या बड़ा.
सिक्का नहीं लेने वाले दुकानदार व ग्राहकों को चिन्हित करते हुए रिजर्व बैंक के आदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी एवं झूठी व भ्रामक अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इन दिनों हाट बाजार सहित सुदूर देहाती क्षेत्रों में एक रुपये के छोटे सिक्के का परिचालन बंद होने की झूठी अफवाह फैल गयी थी. जिस कारण दुकानदार व ग्राहक के बीच झड़प होते रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement