15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री राष्ट्रपति से मिले, पटना में दरबार लगाने से ठीक पहले मुलाकात की वजह जानिए..

बागेश्वरधाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं इस मुलाकात की वजह भी अब सामने आ गयी है. जानिए बिहार में सियासी घमासान के बीच पटना दौरे से ठीक पहले राष्ट्रपति से मिलने की वजह..

Dhirendra shastri in patna bihar: बागेश्वर धाम वाले बाबा (bageshwar baba) धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बिहार का सियासी माहौल अभी गरम है. महागठबंधन के कई नेताओं व बिहार सरकार के मंत्रियों की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं. वहीं भाजपा खुलकर बागेश्वर बाबा के पक्ष में मैदान में उतर गयी है. इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की गयी है.

राष्ट्रपति से मिले बागेश्वर बाबा

बागेश्वर धाम सरकार (bageshwar dham sarkar) पंडित धीरेंद्र शास्त्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जाकर मिले. उनके सोशल मीडिया के वेरिफाइड अकाउंट से तस्वीर शेयर की गयी है जिसमें बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ दे रहे हैं. इस मुलाकात की वजह भी बताई गयी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की वजह

बताया गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से धीरेंद्र शास्त्री की ये मुलाकात 8 मार्च 2024 यानी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर है. दरअसल इस दिन ‘पंचम कन्या विवाह महोत्सव’ का आयोजन किया जाना है और इसी कार्यक्रम में आमंत्रण देने के सिलसिले में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे.

Also Read: बिहार: अदालत तक पहुंचा बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर बयानबाजी का मामला, पप्पू यादव व RJD नेता का आया नाम
बिहार में सियासत तेज

बता दें कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से बयानबाजी तेज है. पटना के नौबतपुर में लग रहे बागेश्वर दरबार को जहां बिहार में सत्ता पक्ष के नेता विरोध कर रहे हैं वहीं भाजपा समर्थन में खड़ी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel