13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवध बिहारी हों‍गे बिहार विधानसभा के अगले स्पीकर, सीवान से रहे हैं छह बार विधायक

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है. विधायक दल की बैठक से इतर राबड़ी आवास पर वरिष्ठ सदस्य अवध बिहारी चौधरी के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नाम प्रस्ताव करने पर मुहर लगी है.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है. विधायक दल की बैठक से इतर राबड़ी आवास पर वरिष्ठ सदस्य अवध बिहारी चौधरी के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नाम प्रस्ताव करने पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अवध बिहारी के नाम पर सहमति जता चुके हैं. शाम को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री आवास जाकर उन्हें राजद के फैसले से अवगत कराया है.

सीवान से छह बार से विधायक हैं अवध बिहारी

76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सीवान से 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी, 2005 में विधायक चुने गये. 2020 में भीवह विधायक बने. उन्होंने 2000 में स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुकाबले में पिछड़ गये. राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

लालू प्रसाद ने विधायकों को दिया मंत्र

इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राजद विधायक दल की बैठक में अपने विधायकों को मंत्र दिया है कि विधानसभा में आप लोगों को संयम रखना है. उत्तेजित नहीं होना है. भाजपा इस समय अकेली है. बाकी राजद सहित सारे दल एक हैं. हम लोगों के पास बहुमत है. यह हमसे कोई नहीं छीन सकता है.

समय पर 10 बजे विधानसभा पहुंचना है

राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कूलर रोड पर मंगलवार की देर शाम शुरू हुई मैराथन बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि आप लोगों को पूरी मर्यादा में रहना है. वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी लोगों को एकजुट रहना है. समय पर 10 बजे विधानसभा पहुंचना है. उन्होंने सभी को अनुशासित रहने के लिए कहा. बैठक में विधायकों से कहा गया कि बताये गये समय पर पहुंच कर सभी डिप्टी सीएम के कक्ष में एकजुट होंगे.

सभी शीर्ष नेता भी मौजूद रहे

सूत्रों के मुताबिक राजद विधायकों से कहा गया कि कुछ विशेष निर्देश उसी समय दिये जायेंगे. दो घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में सभी विधायकों के साथ पार्टी के सभी शीर्ष नेता भी मौजूद रहे. बैठक में विश्वास मत से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद विधायकों को भोज भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें