14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपकी सुरक्षा मेरी गारंटी व जवाबदेही, स्वर्णिम होगा कार्यकाल : विधायक

स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ द्वारा लक्ष्मी भवन में ओबरा विधायक सह विधानसभा में लोजपा (रामविलास) विधायक दल के उप नेता डॉ प्रकाश चंद्र का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया

स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ ने ओबरा विधायक का अभिनंदन समारोह आयोजित किया दाउदनगर. स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ द्वारा लक्ष्मी भवन में ओबरा विधायक सह विधानसभा में लोजपा (रामविलास) विधायक दल के उप नेता डॉ प्रकाश चंद्र का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. उपस्थित लोगों ने माला पहनकर उन्हें सम्मानित किया. संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, पूर्व वार्ड पार्षद रवि रंजन स्वर्णकार एवं अन्य सदस्यों द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया. उपेंद्र कश्यप ने अभिनंदन पत्र पढ़ा, जिसे संघ के सदस्यों ने उन्हें समर्पित किया. विधायक ने चुनाव के दौरान की बातों को दोहराते हुए कहा कि वे किसी पार्टी, जाति, किसी धर्म के लकीर पर चलने वाले नहीं हैं. सबको साथ लेकर चलने का काम करेंगे. इस बात पर आज भी कायम हैं. चुनाव में पांच दलों के गठबंधन के साथ-साथ छठा गठबंधन जनता के साथ था. समाजसेवा में उनकी रुचि है. वे राजनीति करने नहीं आए हैं. वे स्पष्ट बोलते हैं. वे काम में विश्वास करते हैं. हर काम से आपका मस्तक ऊंचा होगा. आपकी सुरक्षा उनकी गारंटी व जवाबदेही है. उन्होंने स्वर्ण-आभूषण व्यवसायियों से कहा कि समय के साथ खुद को बदलने की जरुरत है. आज के आवश्यकतानुसार निर्माण या बिक्री का प्रयास करना चाहिए. आपके हर समस्या के समाधान के लिए हम हमेशा तैयार हैं. आपके भरोसा को कभी टूटने नहीं देंगे. दाउदनगर-नासरीगंज सोन पुल रोड पर यात्री बस परिवहन की व्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए परिवहन मंत्री और पथ निर्माण मंत्री से मिलकर पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि योजनाओं में किसी प्रकार की कोई कमीशन खोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकारी स्कूलों के शिक्षक सिर्फ पढ़ाई के बारे में सोंचे. अगर बिल्डिंग की समस्या है तो लिख कर दें. किसी को कमीशन नहीं देना है. विद्यालय प्रबंध समिति में पढ़े- लिखे लोगों को रखें. शिक्षक स्वयं बच्चों का भविष्य निर्माण करते हैं.किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है. मेरा एक कार्यकाल काफी है. यह कार्यकाल स्वर्णिम होगा. मौके पर जितेंद्र गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शंभू सोनी, सिद्धेश्वर प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, साहिल सोनी, सुधीर सोनी, गोपाल सोनी, दीपक कुमार, विष्णु सोनी, पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, जदयू नेता संजय पटेल, पप्पू गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel