पटना के एक निजी क्लिनिक में हो चल रहा था इलाज, सोमवार को तोड़ा दम हसपुरा. अपराधियों की गोली से गंभीर रूप से जख्मी कोइलवां गांव के 35 वर्षीय युवक ढुनमुन यादव की सोमवार की सुबह पटना के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि एक अगस्त को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी थी जब वह रघुनाथ बिगहा मोड़ होते हुए मिल पर जा रहा था. अपराधी पहले से ही घात लगाकर झाड़ी में बैठे थे. दो गोली लगते ही ढुनमुन जख्मी होकर गिर पड़ा था. शोरगुल मचाने के बाद परिजन वहां पहुंचे और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया था. पता चला कि परिजनों ने पटना के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराये थे. 10 दिनों तक इलाज चला. अंतत: 11 अगस्त की सुबह मौत हो गयी. ज्ञात हो कि इस मामले में परिजन रामाकांत यादव ने हसपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब मौत हो जाने के बाद प्राथमिकी में बदलाव होगा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था. एक कट्टा भी बरामद किया गया था. गिरफ्तार होने वालों में कोंच थाना के तुतुर्खी गांव निवासी विवेक कुमार, मलवां डिहुरी के धीरज कुमार, अनुज कुमार व खुदवां के आकाश कुमार शामिल थे. इधर, मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

