21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैदल सड़क पार कर रहे युवक को हाइवा ने कुचला, गयी जान

रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा टोला गांव के समीप हुई घटना, आक्रोशित ग्रामीणों ने औरंगाबाद-डालटेनगंज मुख्य पथ किया जाम

रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा टोला गांव के समीप हुई घटना

आक्रोशित ग्रामीणों ने औरंगाबाद-डालटेनगंज मुख्य पथ किया जाम

औरंगाबाद/कुटुंबा. औरंगाबाद-डालटेनगंज मुख्य पथ पर रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा टोला गांव के समीप तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार रात की है. मृत युवक की पहचान सड़सा गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य कैलाश राम के पुत्र आतिश उर्फ पंकज राम के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, आतिश सड़सा टोला जाने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान हरिहरगंज की ओर से औरंगाबाद की तरफ जा रहे तेज रफ्तार हाइवा उसे रौंदते हुए निकल गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही पंकज की मौत हो गयी. इधर, रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी. देखते ही देखते वहां भीड़ लग गयी. कुछ ही देर में परिजन भी पहुंच गये और शव देखते ही चीत्कार उठे. काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन का विरोध भी जताया. इधर, सड़क जाम व मौत की सूचना पर रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करायी. अंतत: पुलिस ने पूछताछ के बाद औरंगाबाद में देर रात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों के सौंप दिया. राजद के प्रदेश महासचिव इ सुबोध कुमार सिंह ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में भी उन्होंने सहयोग किया. इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस कार्यालय द्वारा बताया गया कि मृतक के परिजन का बयान दर्ज किया गया है. एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो पूरा गांव सदमे में डूब गया. पता चला कि मृतक आशीष ओडिसा में ट्रक ड्राइवर का काम करता था. रक्षाबंधन पर वह घर आया था. कुछ दिनों के बाद उसे पुनः काम पर लौटना था, लेकिन इसके पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था. दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. एक साल की उसकी एक बेटी भी है. आशीष अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

एनएच 139 पर लगातार हो रहीं दुर्घटनाएं

औरंगाबाद-डालटेनगंज पथ यानी एनएच 139 पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. एक माह की बात की जाये, तो एक दर्जन से अधिक लोगों की जान गयी है. राजद के प्रदेश महासचिव व जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इ सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि एनएच 139 मौत का कारण बनता जा रहा है. हर दूसरे-तीसरे दिन किसी न किसी व्यक्ति की जान दुर्घटना में जा रही है. एनएच के चौड़ीकरण को लेकर राजनीतिक हवा-हवाई चरम पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel