भादो के महीने में रविवार को सूर्य देवता की पूजा का है विशेष महत्व प्रतिनिधि, देव. रविवार को त्रेतायुगीय सूर्य मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सूर्यकुंड में स्नान के बाद भगवान का दर्शन पूजन किया. सूर्य मंदिर न्यास समिति के अनुसार श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर गर्भगृह के अंदर पूजा-अर्चना की. अहले सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भगवान सूर्य के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. वहीं भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी थी. पुरुष व महिला सिपाही सुरक्षा में तैनात थे. न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष, सदस्य लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि सूर्य मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं में अटूट आस्था और विश्वास है. मंदिर में प्रवेश मात्र से ही अनुभूति होती है कि मानों देवलोक का दर्शन कर रहे हैं. श्रद्धालु शुभ काम करने से पहले मंदिर में पूजा करने जरूर पहुंचते हैं और विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं. इधर, औरंगाबाद के अलावा गया जी, रोहतास, अरवल, जहानाबाद व झारखंड के पलामू सहित अन्य कई जिलों से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. ज्ञात हो कि मंदिर में भगवान सूर्य तीन स्वरूपों में विराजमान हैं. ऐसी मान्यता है कि तीन स्वरूपी भगवान सूर्य के दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. दो के रविवार को सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से स्वास्थ्य बेहतर होता है. धन और समृद्धि में वृद्धि होती है. इधर, भीड़ के कारण देव की सड़कें जाम रही. स्थानीय थाना की पुलिस को जाम हटाने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

