27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

मृतका की पहचान गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी मो इस्लाम की पत्नी आसमा खातून के रूप में की गई

रफीगंज.

गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर रफीगंज व इस्माइलपुर स्टेशन के बीच डाउन मेन लाइन के पोल संख्या 506/28-30 के समीप 50 वर्षीय महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. इस इस संबंध में रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि रफीगंज डाउन मेन लाइन में एक मानव रन ओवर हो गया है. डेड बॉडी ट्रैक से बाहर है, जिसकी सूचना गाड़ी संख्या 12354 के लोको पायलट ने इस्माइलपुर के डिप्टी एसएस को दी. सूचना के मिलते ही आरपीएफ पोस्ट रफीगंज के अधिकारी एवं जवान घटनस्थाल पर पहुंचे तो देखा कि रफीगंज एवं इस्माइलपुर के मध्य रफीगंज स्टेशन लिमिट किलोमीटर संख्या 506/30-28 पर एक अज्ञात महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है. मृतका गुलाबी रंग की छींटदार साड़ी एवं गुलाबी रंग का पेटीकोट पहनी हुई थी. जीआरपी सोननगर ने शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. वैसे मृतका की पहचान गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी मो इस्लाम की पत्नी आसमा खातून के रूप में की गई. जानकारी मिली कि उक्त मृत महिला सड़क मार्ग से अपनी पुत्री के घर कासमा थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव गयी थी और फिर वह वापस अपने घर महुली लौट रही थी. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हुई . राजकीय रेल थाना सोन नगर के पुलिस पदाधिकारी द्वारा जब जांच की गयी तो मृतका के पास से किसी प्रकार का कोई लेख, रेल टिकट या यात्रा का कोई वैध अधिकार पत्र बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel