नवीनगर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर चला मतदाता जागरूकता अभियान
औरंगाबाद शहर.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवीनगर प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान में आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं व स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उन्होंने जनसमुदाय को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया और लोगों से अपील की कि वे अपने दैनिक कार्यों से पहले मतदान को प्राथमिकता दें. महिलाओं ने एक स्वर में सारा काम छोड़ो, पहल अपने वोट दो का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक वोट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. महिलाओं की यह पहल समाज में जन-जागरूकता बढ़ाने एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

