19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनाथ हुए बच्चों को सहयोग करेगी विराट ब्राह्मण एकता परिषद

Aurangabad news. कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरहर अंबा गांव में 32 वर्षीय अर्जुन पाठक व उनकी पत्नी सुनीता देवी की मौत के बाद उनके अबोध बच्चों के सहयोग के लिए कई समाजसेवी संगठनों ने हाथ बढ़ाये हैं.

प्रभात खबर की पहल पर सहयोग के लिए आगे आ रहे समाजसेवी करेंट से बच्चों के माता-पिता की हो चुकी है मौत, अब परवरिश का संकटफोटो नंबर-5- सहयोग करते समाजसेवी.प्रतिनिधि, अंबा.

कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरहर अंबा गांव में 32 वर्षीय अर्जुन पाठक व उनकी पत्नी सुनीता देवी की मौत के बाद उनके अबोध बच्चों के सहयोग के लिए कई समाजसेवी संगठनों ने हाथ बढ़ाये हैं. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विभागीय अधिकारी द्वारा सरकारी स्तर पर मुआवजा एवं बच्चों की परवरिश को लेकर सहयोग राशि के लिए भी आवश्यक पहल की जा रही है. इस क्रम में शनिवार को विराट ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा अनाथ बच्चों को तात्कालिक सहयोग के रूप में 65 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुरेश कुमार भारद्वाज, सचिव विनय मिश्रा, प्रचार प्रमुख सह कोषाध्यक्ष पंकज कुमार पाठक द्वारा परिषद से जुड़े सदस्यों के सहयोग से असहाय बच्चों के कार्यों का निष्पादन करने के लिए आर्थिक रूप से सहायता दी गयी है. परिषद के जिलाध्यक्ष रवींद्र तिवारी, सचिव अधिवक्ता योगेश मिश्रा, प्रधान संरक्षक पूर्व मुखिया शिवदेव पांडेय, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष अंशु पाठक, राधे कृष्ण पांडेय उर्फ़ गुड्डू पांडेय, अजीत पांडेय, रौशन कुमार, डॉ चंद्रकांत पांडेय, अधिवक्ता अरुण पांडेय, अजय तिवारी, राजीव पांडेय, ओम प्रकाश शर्मा, मुकेश कुमार आदि सदस्यों ने मृतक के घर पहुंच कर उन्हें सहयोग राशि का चेक प्रदान किया. इस क्रम में बच्चों के पालन-पोषण के संबंध में भी चर्चा की गयी.

ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों का झारखंड के बेरमो थाना क्षेत्र के जरंडीह गांव में ननिहाल है. उसके नाना- नानी द्वारा भरण-पोषण की जिम्मेदारी ली जा रही है. परिषद के सदस्यों ने बताया कि यदि बच्चे नरहर अंबा गांव में रहना चाहें, तो संगठन द्वारा अंबा के किसी विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करायी जायेगी. पढाई-लिखाई का सारा खर्च परिषद के जिम्मे होगा. इस मौके पर गांव के धीरेंद्र पाठक, बबन पाठक, नागेश्वर पाठक, सुधीर पाठक, छोटू पाठक आदि थे. गौरतलब है कि एक अप्रैल मंगलवार को बिजली करेंट की चपेट में आ जाने से अर्जुन पाठक व उनकी पत्नी सुनीता देवी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी थी. हृदय विदारक घटना से उनके दोनों बेटे नैतिक कुमार (8) एवं प्रतीक कुमार (5) पूरी तरह अनाथ व बेसहारा हो गये हैं. ऐसे में समाज एवं प्रशासन के सहयोग की जरूरत महसूस की जा रही है. बच्चों के दादा गुप्तेश्वर पाठक की उम्र 90 वर्ष से अधिक है. असहाय बालकों की दादी की पहले ही मौत हो चुकी है. ऐसे में अब वे खुद से बच्चों की परवरिश नहीं कर सकते हैं. प्रभात खबर अखबार द्वारा इसके लिए भरपूर पहल की गयी. अखबार में दो अप्रैल, तीन अप्रैल, पांच अप्रैल एवं छह अप्रैल को प्रमुखता से दर्दनाक घटना से संबंधित खबर प्रकाशित करते हुए समाजसेवियों से सहयोग का अपील की गयी. प्रभात खबर की पहल पर आरंभिक दौर में ब्रह्मर्षि विकास एवं जनकल्याण मंच के अध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय एवं अन्य सदस्यों द्वारा संगठन की ओर से 14000 रुपये का सहयोग उपलब्ध कराया गया था. इसके उपरांत लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, कुटुंबा व्यापार मंडल अध्यक्ष छोटेलाल पांडेय, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आकाश कुमार सिंह, समाजसेवी शिव शंकर पांडेय आदि ने भी बच्चे व उनके परिजनों से मिलकर यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है. विदित हो कि उक्त बच्चों के भरण-पोषण के लिए प्रभात खबर के टीम द्वारा जिला पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी से फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी गई है. इधर जैनेंद्र सिंह कुशवाहा,दिनेश प्रसाद कश्यप, अशोक कुमार, वेदप्रकाश तिवारी, संजय कुमार, विजय कश्यप व रिंकु सिंह आदि बुद्धिजीवियों का कहना है कि प्रभात खबर पीडित,शोषित,गरीब,असहाय,खेतिहर के साथ शिक्षित समाज का आवाज है.दधपा निवासी शिवकुमार सिंह का कहना है कि विगत्त कई दशक से उक्त अखबार द्वारा बेसहारा परिवार को भरपूर सहयोग किया गया है.

परवरिश योजना के तहत लाभ दिलाने की हो रही पहल

अनाथ बच्चों के लालन-पालन एवं पढ़ाई-लिखाई के लिए परवरिश योजना के तहत सहयोग किये जाने की पहल विभागीय स्तर पर की जा रही है. बच्चों के नाना-नानी दूसरे प्रदेश के रहने वाले हैं. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार योजना का लाभ दिये जाने में कठिनाई हो सकती है.

क्या बताती हैं अफसर

इस संबंध में सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि इसके लिए जिला पदाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया है. मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त होने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel