औरंगाबाद ग्रामीण. जम्होर थाना क्षेत्र के कझवां गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में पिता-पुत्र सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी 62 वर्षीय ब्रह्मदेव शर्मा, 40 वर्षीय पुत्र अजय कुमार, 60 वर्षीय सुदामा सिंह व 28 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार शामिल है. घटना के बाद परिजनों द्वारा सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, मारपीट में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आयी हैं, जिनका इलाज किसी निजी क्लिनिक में कराया गया है. बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ब्रह्मदेव शर्मा ने बताया कि कुड़वा गांव के सुनील से वर्ष 2022 में 11 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराया था. दो साल बाद वर्ष 2024 में उसने उसी जमीन को उसके पड़ोसी संजय को बेच दिया. जमीन रजिस्ट्री करवाने के बाद संजय जमीन पर दाखिल कब्ज के लिए प्रयास करने लगा. पहले भी उसने जमीन कब्जा करने की कोशिश की थी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी थी. पुलिस की अनुमति के बाद ही उसने खेत में धान लगाया था. मंगलवार की शाम ब्रह्मदेव और उनका पुत्र अजय खेत में धान काट रहे थे. इसी दौरान अजय अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया. पड़ोस के रहने वाले सुदामा सिंह और हरेराम बीच बचाव करने पहुंचे तो उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति रही. किसी तरह ग्रामीणों ने झगड़े को सुलझाया और आनन-फानन में इलाज के लिए सभी घायलों को सीएचसी ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कझवां गांव में मारपीट मामले की जानकारी मिली है. फिलहाल सभी जख्मियों का इलाज कराया जा रहा है. मामले में एक पक्ष द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

