औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटा गांव में मंगलवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में वृद्ध दंपती सहित आधे पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से 70 वर्षीय इम्तियाज मियां, उनकी पत्नी 65 वर्षीय सबीहा खातून, बहु 35 वर्षीय सलमा खातून तथा बेटी मुस्तरी खातून जख्मी हुई है. वहीं, दूसरे पक्ष के मो इलियास को भी चोटें आयी हैं. एक पक्ष के घायलां का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के घायल इलियास का इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया गया. सदर अस्पताल पहुंचे घायलों ने बताया कि उनके घर का एक बच्चा मौलवी का खाना लेकर जा रहा था. इस दौरान उसके पड़ोसी इलियास व अन्य लोगों ने उसका रास्ता रोक दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. इसके बाद इलियास के पिता मो सनु ने इम्तियाज मियां पर डंडा चला दिया. फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. सनु और उसके पुत्र इम्तियाज के अलावा अकलाख और घर की महिलाओं ने भी लाठी-डंडे से उसे पर हमला कर दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बीच बचाव करने गयी मो इम्तियाज की पत्नी सबीहा खातून, बेटी मिस्त्री खातून तथा बहू सलमा खातून की भी पिटाई लोगों ने कर दी. पहले से ही उक्त रास्ते से होकर हम लोग आवागमन करते थे. अब पड़ोसी सनु उस रास्ते को अपना निजी बता रहा है. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को नेहुटा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. मारपीट में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

