प्रतिनिधि,बारुण. बिजली परियोजनाओं से निकलने वाले फ्लाइ ऐश (राख) के कारण बारुण–नवीनगर सड़क के आसपास बसे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर मेह सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री श्रवण कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, ग्रामीण राजकुमार सिंह, गंगा दयाल सिंह, गुड्डू यादव, सुनील संगम, जदयू नेता मुकेश पटेल सहित अन्य लोगों ने मंत्री को बताया कि बारुण–नवीनगर सीमा पर स्थित दो बिजली परियोजनाओं से बड़े वाहनों के माध्यम से भारी मात्रा में फ्लाई ऐश का परिवहन किया जाता है, जिससे सड़क और आसपास के इलाकों में राख उड़ती रहती है. इसके कारण लोगों को सांस लेने, आवागमन और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर दिक्कतें हो रही हैं.ग्रामीणों ने मेह से पटना कैनाल नहर के किनारे होते हुए लगभग दस किलोमीटर सड़क का निर्माण कराये जाने और उसे धमनी बाइपास से जोड़ने की मांग की. बताया है कि इससे कई गांवों के लोगों को उड़ती राख की समस्या से राहत मिलेगी. वैसे ग्रामीणों ने बताया कि मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

