13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुटुंबा में उषा देवी निर्विरोध बनीं सरपंच

कुटुंबा वार्ड नंबर 12 से वार्ड सदस्य के लिए बैजनाथ मेहता व बलिया वार्ड 12 से धर्मेंद्र कुमार निर्वाचित

कुटुंबा वार्ड नंबर 12 से वार्ड सदस्य के लिए बैजनाथ मेहता व बलिया वार्ड 12 से धर्मेंद्र कुमार निर्वाचित

प्रतिनिधि, अंबा.

कुटुंबा ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए उषा देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने उषा देवी को सरपंच पद के लिए निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदान किया. निर्वाचित घोषित होने के उपरांत उषा देवी ने कहा कि पंचायत के लोगों ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है, उसे निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगी. छोटे-छोटे मामले को समझौता के तहत समाधान करना लक्ष्य होगा. बता दें कि इसके पूर्व गायत्री देवी कुटुंबा ग्राम कचहरी की सरपंच थी. 14 अक्तूबर 2024 को उनका निधन हो जाने के उपरांत सरपंच का पद रिक्त था. सरपंच का कार्य उप सरपंच द्वारा निष्पादित किया जाता था. इधर, प्रखंड की कुटुंबा व बलिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य को मतगणना के उपरांत बीडीओ ने प्रमाणपत्र प्रदान किया. बीडीओ ने बताया कि कुटुंबा के वार्ड नंबर 12 से विजय मेहता निर्वाचित हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 41 मतों से पराजित किया. बैजनाथ मेहता को 249 एवं अविनाश कुमार को 208 मत प्राप्त हुए. इसी तरह बलिया के वार्ड नंबर 12 से धर्मेंद्र कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार पांडेय को 50 मतों से पराजित किया. धर्मेंद्र कुमार को 242 वोट तथा संजय कुमार पांडेय को 192 वोट प्राप्त हुए. विदित हो कि कुटुंबा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में नौ पदों पर उपचुनाव की प्रक्रिया की गयी थी. इनमें बलिया व कुटुंबा पंचायत में 1-1 वार्ड सदस्य, संडा, कुटुंबा, महराजगंज, घेउरा, तेलहारा व डुमरा पंचायत में एक-एक पद पर ग्राम कचहरी पंच व कुटुंबा पंचायत में सरपंच का पद शामिल था. वार्ड सदस्य को छोड़कर सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel